Champions Trophy: भारत खेलेगा या नहीं? चैंपियंस ट्रॉफी में कितनी टीमें और कितने मैच; जानें शेड्यूल समेत सबकुछ
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कितनी टीमें भाग लेंगी, कितने मैच होंगे और कहां-कहां खेले जाएंगे. वहीं भारत चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बनेगा या नहीं?
ICC Champions Trophy 2025 Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन में अब 100 दिन से भी कम समय बाकी रह गया है. टूर्नामेंट पाकिस्तान में होना है, लेकिन भारत सरकार अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर चुकी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) हाइब्रिड मॉडल अपनाने को तैयार नहीं है, ऐसे में भारत-पाकिस्तान में घमासान मचा हुआ है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2017 के बाद चैंपियंस ट्रॉफी को वापस लाने का निर्णय लिया है और टूर्नामेंट शुरू हो, उससे पहले आपको इसकी पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है.
कैसे और कितनी टीमों ने किया क्वालीफाई?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल आठ टीम भाग लेंगी. इन आठ टीमों ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल के आधार पर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सीधा क्वालीफाई कर लिया था. हालांकि पहले इस टूर्नामेंट का फॉर्मेट ऐसा नहीं हुआ करता था क्योंकि पिछले आठ संस्करणों में रैंकिंग के आधार पर टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करती थीं.
चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल
PCB बहुत पहले चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल तैयार कर चुका है, लेकिन अब तक ICC ने उसे मंजूरी नहीं दी है. टूर्नामेंट के मुकाबले 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेले जाएंगे और चार-चार टीमों के दो ग्रुप बनाए गए हैं. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड मौजूद हैं. ग्रुप बी की बात करें तो उसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान मौजूद हैं.
2 मार्च तक लीग स्टेज के मुकाबले समाप्त हो जाएंगे, वहीं 5 मार्च से नॉकआउट मैच शुरू हो जाएंगे और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. बताते चलें कि टूर्नामेंट में कुल मैचों की संख्या 15 होगी, जो लाहौर, कराची और रावलपिंडी के मैदान में खेले जाएंगे. खिताबी भिड़ंत 9 मार्च को लाहौर में होगी.
भारत खेलेगा या नहीं?
BCCI साफ कर चुका है कि उसे भारत सरकार से आदेश मिला है कि टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं भेजा जाएगा. इस संबंध में यह भी अपडेट सामने आया है कि बीसीसीआई ने इस बाबत ICC को अपडेट दे दिया है, दूसरी ओर पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो PCB ने BCCI के खिलाफ कानूनी कार्यवाई करने की तैयारी कर ली है.
यह भी पढ़ें:
मुंबई इंडियंस ने किया है रिटेन, लेकिन IPL 2025 का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे हार्दिक पांड्या