Allahudien Paleker: 15 साल के लंबे इंतजार के बाद टेस्ट में मिला डेब्यू का मौका, विरासत में मिली है अंपायरिंग
Allahudien Paleker Umpire: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच से अल्लाहुद्दीन पालेकर को डेब्यू का मौका मिला.
Allahudien Paleker Umpire Debut Test Match India vs South Africa: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. यह मुकाबला एक दिलचस्प वजह से याद किया जाएगा. वजह है अंपायर अल्लाहुद्दीन पालेकर का डेब्यू टेस्ट. उन्हें 15 साल के लंबे इंतजार के बाद टेस्ट मैच में अंपायरिंग का मौका मिला है. अंपायरों के खानदान से ताल्लुक रखने वाले अल्लाहुद्दीन के पिता भी अंपायर हैं. उन्होंने एक बयान में कहा कि मेरे लिए यह काफी लंबा इंतजार रहा है. इस दौरान मैंने काफी मेहनत की है.
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने ट्विटर हैंडल पर अल्लाहुद्दीन पालेकर की फोटो ट्वीट करने के साथ बताया कि वे दक्षिण अफ्रीका की तरफ से टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करने वाले 57वें व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा, ''मेरे लिए यह गर्व का समय है. अंपायरिंग शुरू करते वक्त हर किसी का लक्ष्य रहता है कि वह टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करे. मैंने 15 साल पहले शुरुआत की थी. लिहाजा मेरे लिए यह लंबा इंतजार रहा है. इस दौरान मैंने धैर्य के साथ काफी मेहनत की है.''
उन्होंने कहा, ''मैंने अंपायरिंग के लिए बहुत त्याग किया है. इसके लिए मैंने कई पारिवारिक कार्यक्रम और शादियां छोड़ दीं. मैं इस सफर के लिए अपनी पत्नी को थैंक्यू कहना चाहूंगा. मेरे साथ उन्होंने भी धैर्य रखा.''
Allahudien Paleker will become South Africa's 57th Test umpire when he makes his debut in the 2nd Betway Test 👏
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) January 2, 2022
“When you start umpiring, your dream is to get to stand in a Test match."
Read More ➡️ https://t.co/Sydsh4ESQv#SAvIND #FreedomTestSeries #BePartOfIt pic.twitter.com/QGNqHHUsFQ
अल्लाहुद्दीन पालेकर के पिता भी अंपायर हैं. उन्होंने अपने पिता का जिक्र करते हुए कहा, ''मेरे पिता ने मुझे बहुत इंस्पायर किया है. वे हमेशा फर्स्ट क्लास मैचों में अंपायरिंग करना चाहते थे. लेकिन उन्हें कई कारणों से मौका नहीं मिला. लेकिन मैंने उन्हीं को फॉलो करते हुए यह मुकाम हासिल किया है.''
PKL 2021 Live Streaming: Bengal Warriors vs Jaipur Pink Panthers मैच कब और कहां देखें?
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में अंपायरिंग करने का रिकॉर्ड अलीम डार के नाम दर्ज है. उन्होंने अब तक 136 मैचों में अंपायिरंग की है. वहीं स्टीफेन बकनर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 128 मैचों में अंपायरिंग की है. अगर किसी भारतीय की बात करें तो इस मामले में एस. वेंकटराघवन इस लिस्ट में 10वें स्थान पर आते हैं. उन्होंने 73 टेस्ट मैचों में अंपायिरंग की है.