Allan Border on Pat Cummins: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 9 फरवरी से शुरू हो रही है. चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों की स्क्वाड का एलान भी हो चुका है. इस अहम सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एलन बॉर्डर (Allan Border) ने अपनी टीम और कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को अलर्ट किया है. उन्होंने कहा है कि पैट कमिंस और उनकी टीम के लिए भारत दौरा एसिड टेस्ट होगा.


पैट कमिंस ने एक साल पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान अपने हाथ में ली है. इस एक साल में उनकी लीडरशिप में ऑस्ट्रेलिया ने बैक टू बैक कई टेस्ट सीरीज जीती. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड का और दक्षिण अफ्रीका का सुपड़ा साफ किया. वहीं, उपमहाद्वीपीय दौरे पर इस टीम ने पाकिस्तान को पटखनी दी. टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया टीम के इस लाजवाब प्रदर्शन को अब भारत में कड़ी चुनौती मिलने के आसार हैं.


दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले 19 साल में भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. यहां तक कि अपनी सरजमीं पर भी उसे पिछली दो टेस्ट सीरीज में भारत से हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में एलन बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस दौरे से पहले चेतावनी दी है.


'पैट कमिंस के लिए यह एसिड टेस्ट'
एलन बॉर्डर ने एबीसी स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, 'उनके (पैट कमिंस) और उनकी टीम के लिए यह एसिड टेस्ट होगा. हम वहां ज्यादा नहीं जीते हैं. वह जगह खेलने के लिए भी मुश्किल है और वहां जीतना भी आसान नहीं है. यह इंग्लैंड दौरे जैसा ही है.'


एलन बॉर्डर ने इस दौरान पैट कमिंस की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, 'मैं एक तेज गेंदबाज को कप्तान के तौर पर देखने के लिए उत्सुक नहीं था, लेकिन उन्होंने कई लोगों को गलत साबित कर दिया. उन्होंने बहुत अच्छे से टीम को संभाला. यहां टीम से भी उन्हें काफी मदद मिली होगी. टीम में कई सीनियर खिलाड़ी हैं, जो पैट के गेंदबाजी करने के दौरान चीजों को नियंत्रित कर सकते हैं. पैट ने बहुत अच्छा काम किया है. उनकी टीम एक मजबूत और खुश नजर आती है. यह टीम अच्छा क्रिकेट खेल रही है. एक कप्तान के तौर पर यही किया जा सकता है.'


यह भी पढ़ें...


Murali Vijay: '30 पार होते ही हमें 80 साल का बुजुर्ग समझ लिया जाता है' मुरली विजय ने BCCI पर निकाली भड़ास