दक्षिण अफ्रीका के Allan Donald ने भारत के Jasprit Bumrah को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
Allan Donald On Jasprit Bumrah: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज़ एलन डोनाल्ड ने भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है. जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा.
Allan Donald On Jasprit Bumrah: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ एलन डोनाल्ड (Allan Donald) ने भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की तारीफ करते हुए कहा कि 28 साल के भारतीय तेज गेंदबाज के पास खेल के सभी फॉर्मेट में उत्कृष्ट कौशल है, जिसके कारण सब उनकी तारीफ करते हैं.
एलन डोनाल्ड ने टेलीग्राफ से कहा, "दो खिलाड़ी जिन्हें मैं सभी फॉर्मेट में शीर्ष पर रखूंगा, वे हैं कगीसो रबाडा और जसप्रीत बुमराह. लेकिन सभी फॉर्मेट के मामले में जो सबसे अलग होगा वह बुमराह है. सभी प्रारूपों के लिए अनुकूलन क्षमता उन्हें बेहतरीन गेंदबाज बनाता है. उनके पास खेल के सभी प्रारूपों में उत्कृष्ट कौशल है."
उन्होंने आगे कहा, "बुमराह बेहतरीन तरीके से गेंदबाजी करते हैं, जिससे देखना मुझे अच्छा लगता है. वह कलाई का बहुत अच्छे से इस्तेमाल करते हैं जो इस समय खेल में कोई और नहीं कर पाता है."
डोनाल्ड ने कहा कि भारत के तेज गेंदबाज को तीनों फॉर्मेट में प्लेइंग इलेवन में चुना जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बुमराह और अन्य भारतीय गेंदबाज दूसरे और अंतिम टेस्ट के कुछ चरणों में लय से भटक गए, जिसके कारण भारत शुरुआती मैच जीतने के बाद भी सीरीज हार गया था.
टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को मिली हार
गौरतलब है कि पहले टेस्ट में शानदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया दूसरे और तीसरे टेस्ट में हार गई. इस तरह मेहमान टीम को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही भारत का दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने का सपना भी टूट गया.