वर्ल्ड कप 2019 खत्म हुए 1 हफ्ते बीत चुके हैं जहां मेजबान इंग्लैंड ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया था. इस बीच सुपर ओवर और बाउंड्री नियम को लेकर जहां कई विवाद देखने को मिले थे तो वहीं अब इंग्लैंड टीम के कप्तान इयॉन मोर्गन भी ये मान चुके हैं कि जो हुआ वो सही नहीं था और वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल रिजल्ट ऐसा नहीं आना चाहिए था. दोनों टीमों के बीच मुकाबला बराबर पर खत्म हो गया था जिसके बाद सुपर ओवर भी हुआ और वो भी बराबरी पर खत्म हो गया. इसके बाद बाउंड्री नियम के तहत इंग्लैंड को जीत दे दी गई.
अब इंग्लैंड के कप्तान ने कहा है कि मुझे लगता है कि ये जब आप इतने करीब हो तो ऐसे करना सही नहीं है. मुझे नहीं लगता कि उस मैच में कई पल ऐसा था जिसे आप देखकर ऐसा कहें कि यहां कमी रह गई. सबकुछ बैलेंस था.
बता दें कि मैच के बीच ममें एक ऐसा भी पल आया था जब इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स के बल्ले से लेकर एक गेंद सीधे बाउंड्री पर चली गई. इसके बाद इंग्लैंड को फील्ड अंपायर ने 5 रन दे दिए. जिससे पूरे मैच का रुख बदल गया.
मोर्गन ने इसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन से बातचीत को लेकर कहा कि , “मैच के बाद मेरी विलियम्सन से बातचीत हुई. वैसे भी हम आईपीएल में कई मौकों पर साथ होते हैं और इसलिए अच्छी दोस्ती है. हम दोनों ही परिणाम को लेकर कोई सफाई देने की स्थिति में नहीं हैं.” इंग्लैंड के कप्तान यह जरूर मानते हैं कि फाइनल अब तक का सबसे रोमांचक मैच था. उन्होंने कहा, “मैं इस तरह के बेहद नजदीकी परिणाम के बारे में नहीं सोच सकता. लेकिन, हमें खुश रहना चाहिए.”
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वर्ल्ड कप खत्म होने के एक हफ्ते बाद इंग्लैंड के कप्तान ने अपनी जीत पर जताया संदेह
ABP News Bureau
Updated at:
21 Jul 2019 01:31 PM (IST)
दोनों टीमों के बीच मुकाबला बराबर पर खत्म हो गया था जिसके बाद सुपर ओवर भी हुआ और वो भी बाउंड्री पर खत्म हो गया. इस बीच अब इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मोर्गन ने अपनी जीत पर संदेह जताते हुए कहा है कि जो हुआ वो सही नहीं था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -