क्रिकेट के साथ खाने के भी शौकीन हैं Virat Kohli, जानिए क्या है उनका सबसे पसंदीदा खाना, देखें वीडियो
इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अक्सर अपने लुक्स और खेल को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. खेल के साथ-साथ विराट खाने के भी बेहद शौकीन हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया था.
![क्रिकेट के साथ खाने के भी शौकीन हैं Virat Kohli, जानिए क्या है उनका सबसे पसंदीदा खाना, देखें वीडियो Along with cricket Virat Kohli is also fond of eating know what is his favorite food watch video क्रिकेट के साथ खाने के भी शौकीन हैं Virat Kohli, जानिए क्या है उनका सबसे पसंदीदा खाना, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/25/9ce2349a6d2c43967230d32cf8ab2c24_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अक्सर अपने लुक्स और खेल को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. खेल के साथ-साथ विराट खाने के भी बेहद शौकीन हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया था. बता दें कि विराट अपनी फिटनेस को लेकर भी जाने जाते हैं. कई क्रिकेटर्स उनसे फिटनेस टिप्स लेने को बेताब रहते हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान ये पूछे जाने पर कि क्या वे खाने के शौकीन हैं, विराट ने कहा, 'मैं एक पंजाबी फैमिली से आता हूं. हमारे यहां लोग खाने को बेहद पसंद करते हैं. खास बात ये है कि हम हर तरह का खाना पसंद करते हैं.' उन्होंने कहा कि दिल्ली के स्ट्रीट फूड को भी लोग बेहद पसंद करते हैं. मुझे लगता है कि उसका कोई मुकाबला नहीं है. उन्होंने कहा कि वे हमेशा से फूडी रहे हैं.
खाने के बिजनेस में भी उतर चुके हैं विराट
बता दें कि विराट अपने भाई के साथ खाने का भी बिजनेस करते हैं. दिल्ली सहित कई जगहों पर उनका अपना रेस्टोरेंट है. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा, 'मुझे लगता है कि खाने का बिजनेस बहुत अच्छा बिजनेस है. यही वजह है कि मैंने यह बिजनेस करने का सोचा.' विराट ने बताया कि उन्हें मशरूम बहुत पसंद है. हालांकि, वह अब नॉन वेज खाना पसंद नहीं करते हैं. वह अब केवल हेल्दी खाने पर फोकस करते हैं. उन्होंने कहा कि खाने के साथ-साथ फिटनेस पर ध्यान देना भी बेहद जरूरी है. विराट को अक्सर जिम में पसीना बहाते भी देखा जाता है.
ये भी पढ़ें :-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)