Indian T20 Captain Suryakumar Yadav: भारत की टी20 टीम के कप्तान को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं. कप्तानी के लिए सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या का नाम सबसे आगे है. सूर्यकुमार यादव को कप्तानी के लिए ज़्यादा सपोर्ट मिलता दिख रहा है. 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद से ही नए कप्तान की तलाश जारी है. पहले तो हार्दिक पांड्या को अगला कप्तान माना जा रहा था कि क्यों वह टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के डिप्टी रहे थे, लेकिन अब चीज़ें बदल गई हैं.
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है हार्दिका पांड्या नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का अगला कप्तान बनाया जाएगा. हार्दिक पांड्या की फिटनेस और उपलब्धता उन्हें कप्तान न बनाने की सबसे बड़ी वजह दिख रही है. कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि हार्दिक का खराब फिटनेस रिकॉर्ड उनके लिए मुश्किलें पैदा कर रहा है.
अब 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक रिपोर्ट में बताया गया कि हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के अलावा रोहित शर्मा भी सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने के पक्ष में हैं. रिपोर्ट में आगे बताया गया कि गंभीर और अजीत अगरकर तो पहले ही हार्दिक पांड्या से इस बारे में बात कर चुके हैं.
2026 टी20 वर्ल्ड कप कप्तान होंगे सूर्यकुमार यादव
कई रिपोर्ट्स में इस बात का भी खुलासा किया गया कि सूर्यकुमार यादव सिर्फ श्रीलंका दौरे पर ही टीम इंडिया के कप्तान नहीं होंगे, बल्कि उन्हें 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक भारतीय टी20 टीम का नियमित कप्तान बनाया जाएगा.
टी20 इंटरनेशनल में भारत के प्रमुख बल्लेबाज़ हैं सूर्या
गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल में भारत के प्रमुख बल्लेबाज़ हैं. सूर्या को टी20 की प्लेइंग इलेवन में काफी ऊपर रखा जाता है, जिसके चलते उन्हें कप्तान बनाए जाने के लिए और सपोर्ट मिल रहा है. दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या की खराब फिटनेस उनसे यह मौकी छीन रही है. हालांकि अभी कप्तानी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि किसे कप्तान सौंपी जाती है.
ये भी पढ़ें...