Alyssa Healy on Indian Women's Team: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोमांचक हार का सामना करना पड़ा था. महज 5 रन से मिली इस शिकस्त में हरमनप्रीत का रन आउट होना मैच का टर्निंग पॉइंट रहा था. वह अपनी गलती के कारण रन आउट हुई थीं. मैच के बाद हरमनप्रीत ने इसे अपनी बदकिस्मती बताया था हालांकि उन्हें रन आउट करने वाली ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलिसा हिली ने इस मामले में हरमनप्रीत की गलती बताई है.
एबीसी स्पोर्ट्स द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में एलिसा हिली कहते हुए नजर आ रही हैं, 'यह बहुत अजीब था. मेरा मतलब है कि हरमनप्रीत को जो अच्छा लगे, वह वैसा कह सकती है कि वह बदकिस्मत थी लेकिन मुझे लगता है कि वह आखिरी में आसानी से क्रीज को पार कर सकती थीं. यह तब होता जब वह वास्तव में इसके लिए कोशिश करतीं.'
'यह सब कोशिशों और एनर्जी पर निर्भर करता है'
एलिसा ने कहा, 'आप जिंदगीभर इस चीज़ के लिए खुद को बदकिस्मत कह सकते हैं लेकिन वास्तव में यह उस लम्हे में आपकी कोशिश और आपकी ऊर्जा पर निर्भर था. और मैं जानती हूं कि हम मैदान में अपनी कोशिशों और एनर्जी को लेकर काफी बातें करते हैं. यहां विकटों के बीच दौड़ भी महत्वपूर्ण थी. यह कुछ ऐसी सामान्य बातें हैं जो विपक्षी टीम से बेहतर होने पर आपको बड़े टूर्नामेंट जितवाती हैं और मुझे लगता है हमने इन चीज़ों को अच्छे से किया है.'
हरमनप्रीत के रन आउट ने बदल दी थी मैच की दिशा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम जीत के बेहद करीब थी. भारतीय टीम को 32 गेंद पर महज 40 रन की दरकार थी और भारत के पास 6 विकेट बाकी थे. हरमनप्रीत यहां 34 गेंद पर 52 रन बनाकर रन आउट हो गईं. धीमी दौड़ और फिर क्रीज के अंदर बैट नहीं रख पाने के कारण उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. इसके बाद भारतीय टीम ने बैक टू बैक विकेट खोए और मुकाबला 5 रन से हार गई.
यह भी पढ़ें...