ZIM vs AFG 3rd ODI: मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ने बरपाया कहर, जिम्बाब्वे के खिलाफ झटके 5 विकेट, अफगानिस्तान की जीत
Afghanistan vs Zimbabwe: अफगानिस्तान के घातक गेंदबाज गजनफर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 विकेट झटके. उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने खरीदा है.
Afghanistan vs Zimbabwe: अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को वनडे सीरीज में 2-0 से हरा दिया है. अफगानिस्तान ने तीसरे वनडे में 8 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में एएम गजनफर ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 5 विकेट झटके. गजनफर आईपीएल मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हैं. मुंबई ने उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में खरीदा था. उन्होंने अब अफगानिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई है.
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज हरारे में खेली गई. सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. वहीं दूसरा मैच अफगानिस्तान ने 232 रनों से जीता. अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को तीसरे वनडे में 8 विकेट से मात दी. इस मुकाबले में गजनफर ने अहम भूमिका निभाई.
गजनफर ने बरपाया कहर -
अफगानिस्तान के गेंदबाज गजनफर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे में 10 ओवर फेंके. इस दौरान सिर्फ 33 रन दिए और 5 विकेट झटके. कप्तान राशिद खान ने 8 ओवरों में 38 रन देकर 3 विकेट लिए. फरीद अहमद और अजमतुल्लाह ने 1-1 विकेट लिया.
अफगानिस्तान ने जीती वनडे सीरीज -
अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से हरा दिया. जिम्बाब्वे ने आखिरी मैच में पहले बैटिंग करते हुए 127 रन बनाए. इस दौरान सीन विलियम्स ने 60 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके जवाब में अफगानिस्तान ने 26.5 ओवरों में मैच जीत लिया. उसके लिए सेदिकुल्लाह अटल ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 52 रनों की पारी खेली.
मुंबई ने ऑक्शन में गजनफर पर लगाया था दांव -
मुंबई इंडियंस ने गजनफर को आईपीएल मेगा ऑक्शन में खरीदा था. उन्हें बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा दाम में खरीदा गया. मुंबई ने 4.80 करोड़ रुपए खर्च किए. वे अभी तक 16 टी20 मैच खेल चुके हैं. गजनफर ने इसमें 29 विकेट लिए हैं. जबकि लिस्ट ए के 14 मैचों में 20 विकेट लिए हैं. गजनफर ने 10 वनडे मैचों में 16 विकेट लिए हैं.
🖐️🤩 pic.twitter.com/jSArBiMZOE
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) December 21, 2024
🖐️🤩 pic.twitter.com/jSArBiMZOE
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) December 21, 2024
यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025 Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल आया सामने! जानें कब खेला जाएगा फाइनल