IPL 2021 Viewership: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में टीवी दर्शकों की संख्या से खुश हैं और उन्होंने टूर्नामेंट का समर्थन करने के लिए फैंस को धन्यवाद दिया. कोविड-19 महामारी के कारण मई में आईपीएल 2021 को बीच में ही निलंबित कर दिया गया था, क्योंकि भारत में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में संक्रमण के कई मामले आ गए थे. इसके बाद आईपीएल 2021 का  दूसरा हाफ संयुक्त अरब अमीरात में इसी महीने शुरू हुआ और प्रशंसकों की इसमें रुचि बढ़ रही है जिससे दर्शकों की संख्या में बंपर इजाफा हुआ है. 


बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर कहा, "मुझे यह जानकारी शेयर करते हुए खुशी हो रही है कि आईपीएल 2021 के दर्शकों की संख्या में इजाफा होना जारी है. टीवी दर्शकों की संख्या 38 करोड़ (35वें मैच तक) है जो 2020 में इसी चरण तक दर्शकों की संख्या से एक करोड़ 20 लाख ज्यादा है. सभी को धन्यवाद. यहां से चीजें और ज्यादा रोमांचक होंगी." बता दें कि आईपीएल 2021 का भारत में सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर हो रहा है. 






अब तक 43 मैच खेले जा चुके हैं


बता दें कि आईपीएल के 14वें सीजन में अब तक कुल 43 मैच (बुधवार तक) खेले जा चुके हैं. अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक, प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 16 अंकों के साथ पहले जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम इतने ही अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम तीसरे और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम चौथे नंबर पर है.