Watch: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हो गई अंबाती रायडू और शेल्डन जैक्सन की भिड़ंत, क्रुणाल पांड्या ने किया बीच-बचाव
Syed Mushtaq Ali Trophy: सौराष्ट्र बनाम बड़ौदा के बीच टी20 मुकाबले में अंबाती रायडू और शेल्डन जैक्सन के बीच बहस हो गई.
![Watch: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हो गई अंबाती रायडू और शेल्डन जैक्सन की भिड़ंत, क्रुणाल पांड्या ने किया बीच-बचाव Ambati Rayudu and Sheldon Jackson heated fight during Syed Mushtaq Ali Trophy Krunal Pandya intervene Watch: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हो गई अंबाती रायडू और शेल्डन जैक्सन की भिड़ंत, क्रुणाल पांड्या ने किया बीच-बचाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/12/4ef3d35d3403258559329d74787286031665569597295300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ambati Rayudu and Sheldon Jackson: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में बुधवार को ग्रुप-डी के एक मुकाबले में दो IPL सितारों के बीच भिड़ंत हो गई. सौराष्ट्र और बड़ौदा (Saurashtra vs Baroda) के बीच खेले गए मैच में अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) और शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) भिड़ पड़े. बहस इस हद तक बढ़ गई कि दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के नजदीक पहुंच गए, यहां क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने बीच-बचाव करते हुए मामला शांत किया.
यह बहस तब शुरू हुई जब सौराष्ट्र के बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने गेंदबाज का सामना करने से पहले थोड़ा ज्यादा टाइम ले लिया. इस पर बड़ौदा के कप्तान अंबाती रायडू भड़क उठे. वह इसे लेकर अंपायर पर नाराजगी दिखा रहे थे, तभी शेल्डन जैक्सन उनके करीब आ गए. दोनों के बीच बहस बढ़ती, इससे पहले क्रुणाल पांड्या दौड़ते हुए आए और अपने कप्तान अंबाती रायडू को दूर ले गए. इसके बाद शेल्डन तो क्रीज पर वापस पहुंच गए. लेकिन अंपायर बड़ौदा के कप्तान रायडू को हिदायत देते नजर आए.
— cricket fan (@cricketfanvideo) October 12, 2022
सौराष्ट्र ने जीता रोमांचक मुकाबला
इस मैच में बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 175 रन बनाए. मितेश पटेल और विष्णु सोलंकी ने अर्धशतक जड़े. वहीं कप्तान अंबाती रायडू पहली गेंद पर ही उनादकट को विकेट दे बैठे. जवाब में सौराष्ट्र ने समर्थ व्यास के 52 गेंद पर 97 रन की आतिशी पारी की बदौलत आखिरी ओवर में जीत हासिल की. सौराष्ट्र ने यह मैच 4 विकेट से जीता. इस मुकाबले में सौराष्ट्र की ओर से चेतेश्वर पुजारा भी मैदान में थे. वह 18 गेंद पर 14 रन बनाकर क्रुणाल पांड्या का शिकार बने.
यह भी पढ़ें...
Photos: टी20 वर्ल्ड कप के 10 बड़े चेहरे, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)