न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के बीच टीम इंडिया के स्टार अंबाती रायडू को बड़ा झटका लगा है. आईसीसी ने तत्काल प्रभाव से अंबाती के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाज़ी करने पर बैन लगा दिया है. खुद आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इस खबर की जानकारी दी.


दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए पहले वनडे मैच में अंबाती रायडू के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया गया था. जिसके बाद उन्हें 14 दिनों के भीतर गेंदबाज़ी ऐक्शन टेस्ट के लिए आईसीसी के समक्ष पेश होना था. लेकिन अंबाती इसके लिए उपलब्ध नहीं हुए और आईसीसी ने 14 दिन की समयसीमा खत्म होने के भीतर आईसीसी के नियम की धारा 4.2 के तहत उनपर बैन लगा दिया.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जनवरी को खेले गए इस मैच में अंबाती ने सिर्फ 2 ओवर ही गेंदबाज़ी की थी. जिसमें उन्होंने 13 रन लुटाए थे. इसके बाद से अब तक उन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाज़ी नहीं की है.


इस मैच के बाद अंबाती ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 जनवरी को दूसरे वनडे और उसके बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 23, 26 और अब 28 जनवरी को खेले जा रहे मैच का भी हिस्सा हैं.


अंबाती ने अपने वनडे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 49 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने महज़ 121 गेंद ही गेंदबाज़ी की है. जिसमें उन्होंने 3 विकेट भी चटकाए हैं. इसके अलावा अंबाती ने बल्ले से वनडे क्रिकेट में अब तक 1531 रन बनाए हैं. जिसमें 3 शतक और 9 अर्धशतक भी शामिल हैं.