Highest Run-Scorer In T20 World Cup 2024 Prediction: वेस्टइंडीज और अमेरिका में 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में सभी टीमें और खिलाड़ी अपना दमखम दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. विराट कोहली, बाबर आजम और जोस बटलर जैसे बल्लेबाजों का जलवा भी देखने को मिल सकता है. लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने इन तीनों दिग्गज बल्लेबाजों से अलग एक भविष्यवाणी की है.


अंबाती रायडू की भविष्यवाणी में रोहीत शर्मा का नाम
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए अंबाती रायडू ने कई भविष्यवाणियां की हैं, जिसमें से एक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने को लेकर भी है. अपनी भविष्यवाणी में रायडू ने कहा कि रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ होंगे. बता दें कि पिछले आठ टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा नहीं कर पाए हैं.


विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 6 मैच खेले. इन 6 मैचों में 136.40 की स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं. कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 25 चौके और 8 छक्के लगाए.


विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 तक 27 मैच खेले हैं. इन 27 मैचों में उन्होंने 131.30 के स्ट्राइक रेट से 1141 रन बनाए हैं, जिसमें 14 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 तक विराट कोहली ने 103 चौके और 28 छक्के लगाए हैं.


रोहित शर्मा हैं सबसे ज्यादा टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ी
रोहित शर्मा ने पहला टी20 वर्ल्ड कप साल 2007 में खेला था. उसके बाद से वे हर बार टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे हैं. इस बार भी रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं. इसके साथ ही वे भारतीय टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं. रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 39 मैच खेले हैं. इन 39 मैचों में उन्हें 36 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है.


यह भी पढ़ें:
T20 World Cup में रन बनाने के मामल में एशियाई खिलाड़ी हैं आगे! पहले नंबर पर हैं किंग कोहली