(Source: Poll of Polls)
BCCI के पूर्व चीफ पर अंबाती रायडू का बड़ा आरोप, कहा- 'मेरे करियर को बर्बाद करने की कोशिश की'
Ambati Rayudu: अंबाती रायडू ने कहा कि जब मैं छोटा था, मेरे करियर में पॉलिटिक्स तब से शुरू हो गए थे. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के तत्कालीन अध्यक्ष ने मुझे लगातार परेशान किया.
Ambati Rayudu On Shivlal Yadav: आईपीएल 2023 सीजन के बाद अंबाती रायडू ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया. वह इस सीजन महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. बहरहाल, अंबाती रायडू रिटायरमेंट के बाद एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, अंबाती रायडू ने बीसीसीआई के पूर्व अंतरिम चीफ और टीम इंडिया के लिए खेल चुके शिवलाल यादव पर बड़ा आरोप लगाया है. अंबाती रायडू ने आरोप लगाया है कि शिवलाल यादव ने शुरूआती दिनों में उनके करियर को बर्बाद करने की कोशिश की.
'शिवलाल यादव के बेटे अर्जुन यादव से मैं अच्छी क्रिकेट खेल रहा था, लेकिन...'
पिछले दिनों अंबाती रायडू ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कहने का फैसला किया. अब उन्होंने खुलासा किया है कि शिवलाल यादव अपने बेटे अर्जुन यादव को फेवर करते थे, उस वक्त शिवलाल यादव हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे. अंबाती रायडू ने कहा कि जब मैं छोटा था, मेरे करियर में पॉलिटिक्स तब से शुरू हो गए थे. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के तत्कालीन अध्यक्ष शिवलाल यादव के बेटे अर्जुन यादव से मैं अच्छी क्रिकेट खेलता था, लेकिन मुझे लगातार परेशान किया गया, वह अपने बेटे के लिए ऐसा कर रहे थे. साथ ही उन्होंने मुझे टीम से बाहर करने की कोशिश की.
'मैंने इंडिया-ए के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन...'
अंबाती रायडू कहते हैं कि शिवलाल यादव के करीबी दोस्त साल 2004 में चयन समिति का हिस्सा बने. उस वक्त मैंने इंडिया-ए के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन इसके बावजूद मुझे मौके नहीं मिले. इसके बाद हालात बद से बदतर होते गए, तकरीबन 4 साल तक मैं नजकअंदाज होता रहा. अंबाती रायडू ने साल 2005 में हैदराबाद छोड़ दिया, फिर वह आंध्र प्रदेश के लिए खेलने लगे. साथ ही अंबाती रायडू ने कहा कि उस वक्त एमएसके प्रसाद आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोशिएसन को लीड कर रहे थे, लेकिन मुझे उनके कार्यकाल में कोई परेशानी नहीं हुई.
ये भी पढ़ें-