MS Dhoni: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. भारतीय टीम के अलावा अंबाती रायडू आईपीएल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले. बहरहाल, अब अंबाती रायडू ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी पर अपनी प्रतिक्रिया दी. अंबाती रायडू ने कहा सब लोग वाकिफ है कि महेन्द्र सिंह धोनी सारे खिलाड़ियों निकालना जानते हैं. यह काम वह तीनों फॉर्मेट में करते रहे हैं. भारतीय ही नहीं, बल्कि विदेशी खिलाड़ियों से भी धोनी बेस्ट निकालना बखूबी जानते हैं.


महेन्द्र सिंह धोनी के लिए अंबाती रायडू ने क्या कहा...


अंबाती रायडू ने कहा कि कई बार धोनी ऐसा फैसला लेते हैं जो लगता है संभवतः गलत है, लेकिन आखिरी में सही साबित होता है. आपको अंत में क्या चाहिए, आपको रिजल्ट चाहिए... महेन्द्र सिंह धोनी के 99.9 फीसदी फैसले सही साबित हुए. उन्होंने कहा कि बतौर कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी लंबे वक्त तक सफलतापूर्वक अच्छा करते रहे. मुझे नहीं लगता कि भारतीय क्रिकेट में कोई धोनी के फैसले पर सवाल कर सकता है, क्योंकि उन्होंने ज्यादातर मौकों पर सही फैसला लिया, जिसमें कामयाबी मिली.


ऐसा रहा अंबाती रायडू का करियर...


वहीं, अंबाती रायडू के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 55 वनडे मैचों के अलावा 6 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. अंबाती रायडू ने 55 वनडे मैचों में 47.06 की एवरेज और 79.05 की स्ट्राइक रेट से 1694 रन बनाए. जबकि भारत के लिए 6 टी20 मैचों में अंबाती रायडू ने 10.5 की एवरेज और 84 की स्ट्राइक रेट से 42 रन बनाए. इसके अलावा अंबाती रायडू ने आईपीएल के 203 मुकाबले खेले. आईपीएल में अंबाती रायडू मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले.


ये भी पढ़ें-


Thiruvananthapuram Pitch Report: तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20, जानिए कैसा रहेगा यहां की पिच का मिजाज़


Rinku Singh: धोनी नहीं, बल्कि अपने आइडल से प्रेशर को हैंडल करना सीखे हैं रिंकू सिंह, पढ़ें लेटेस्ट इंटरव्यू में क्या कुछ बताया