IPL 2024: MS Dhoni इस सीजन नहीं होंगे कप्तान? पूर्व CSK स्टार ने किया बड़ा खुलासा
MS Dhoni: इससे पहले आईपीएल 2022 सीजन में महेन्द्र सिंह धोनी की जगह रवीन्द्र जडेजा को कप्तान बनाया गया, लेकिन फैसला सही साबित नहीं हुआ. जिसके बाद फिर माही ने कप्तानी संभाली.
Ambati Rayudu On MSD & CSK Captaincy: क्या आईपीएल 2024 सीजन में महेन्द्र सिंह धोनी आखिरी बार खेलते नजर आएंगे? क्या इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी MS Dhoni के बजाय कोई और करेंगे? बहरहाल, माही से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू का मानना है कि इस सीजन कैप्टन कूल कप्तान नहीं होंगे, बल्कि कोई और खिलाड़ी सीएसके की कप्तानी करते दिखेंगे. हालांकि, इससे पहले आईपीएल 2022 सीजन में महेन्द्र सिंह धोनी की जगह रवीन्द्र जडेजा को कप्तान बनाया गया, लेकिन फैसला सही साबित नहीं हुआ. जिसके बाद फिर माही ने कप्तानी संभाली.
'मैं निजी तौर पर चाहूंगा कि वह कप्तान बने रहें...'
अंबाती रायुडू ने कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल के कारण महेन्द्र सिंह धोनी अपनी टीम की कप्तानी किसी और खिलाड़ी को दे सकते हैं. लिहाजा, यह आईपीएल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बदलाव वाला सीजन होने वाला है. इसके अलावा माही आखिरी बार आईपीएल में नजर आ सकते हैं. हालांकि, अगर कैप्टन कूल आगामी कुछ सीजन खेलना चाहेंगे तो शायद कप्तानी में बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, यानी वह कप्तान बने रहेंगे. मैं निजी तौर पर चाहूंगा कि वह कप्तान बने रहें.
'अगर महेन्द्र सिंह धोनी 10 फीसदी भी फिट होते हैं तो...'
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके अंबाती रायुडू ने कहा कि अगर महेन्द्र सिंह धोनी 10 फीसदी भी फिट होते हैं तो वह पूरा सीजन खेलेंगे, इंजरी के कारण वह क्रिकेट से दूर नहीं रहेंगे, वह इंजरी के साथ खेलते रहे हैं. पिछले सीजन भी वह इंजरी से जूझते रहे, लेकिन पूरा टूर्नामेंट खेले. लिहाजा, मेरा मानना है कि इस बार भी माही पूरा सीजन खेलेंगे. बताते चलें कि पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स ने महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में छठी बार आईपीएल टाइटल जीता. इस बार माही की टीम बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरेगी.
आईपीएल 2024 सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. इस सीजन का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच से होगा. दोनों टीमें बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होगी.
ये भी पढ़ें-