Ambati Rayudu On RCB: शनिवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में फाफ डु प्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हरा दिया. वहीं, इस जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई. बहरहाल, चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाड़ियों और फैंस ने जमकर जश्न मनाया. अब चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु पर तंज कसा है.


'आरसीबी तो IPL जीत ही चुकी है, जिस तरह...'


चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु पर तंज कसते हुए कहा कि आरसीबी तो IPL जीत ही चुकी है, जिस तरह चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के बाद उन्होंने जश्न मनाया, वह तो चैंपियन बनने जा रहे हैं और बेंगलुरु की सड़कें आरसीबी फैंस से भर चुकी हैं. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के पूर्व खिलाड़ी वरुण एरोन ने अंबाती रायुडू पर पलटवार किया. वरुण एरोन ने कहा कि पूरा चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक हार को पचा नहीं पाए हैं. बहरहाल, दोनों खिलाड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


'चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी एक ट्रॉफी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को दे देनी चाहिए'


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अंबाती रायुडू आगे कह रहे हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी एक ट्रॉफी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को दे देनी चाहिए और वो उसे पूरे बेंगलुरु में घुमा सकते हैं. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के पूर्व खिलाड़ी वरुण एरोन कहते हैं कि बस इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर बाहर कर दिया है. बताते चलें कि अंबाती रायुडू चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं. वहीं, वरुण एरोन आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए खेल चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024 Playoffs: एलिमिनेटर मैच कितनी बार खेली है RCB, जानें क्या कहते हैं आंकड़े; 22 मई को राजस्थान से होगी भिड़ंत