(Source: Poll of Polls)
MS Dhoni: 'भारतीय क्रिकेट में ऐसा कोई नहीं है, जो धोनी के फैसलों पर...', अंबाती रायडु ने पूर्व कप्तान के बारे में दिया बड़ा बयान
Ambati Rayudu on MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी के बारे में भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडु ने एक बड़ा बयान दिया है. आइए हम आपको चेन्नई सुपर किंग्स के इस पुराने खिलाड़ी का पूरा बयान सुनाते हैं.
Ambati Rayudu: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडु ने महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कुछ खास बातें बोली हैं. अंबाती रायडु और महेंद्र सिंह धोनी एक अच्छे दोस्त भी हैं, और पिछले कई सालों तक आईपीएल में एक साथ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्रिकेट खेले हैं. रायडु ने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिताब जीतने के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. अब वह आईपीएल में भी नहीं खेलेंगे.
रायडु ने धोनी के बारे में क्या कहा?
यही कारण था कि महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2023 में चैंपियन बनने के बाद ट्रॉफी उठाने का मौका सबसे पहले अंबाती रायडु को ही दिया था. रायडु ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी क्रिकेट खेला है, और कई बार यादगार पारियां खेली है, और तीन बार चैंपियन टीम का हिस्सा रहे हैं. हालांकि, रायडु उससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे, और उस टीम के साथ भी तीन बार चैंपियन बने हैं. रायडु एक शानदार बल्लेबाज थे, लेकिन भारतीय क्रिकेट में उन्हें उतने मौके नहीं मिल पाए, जितने वो डिज़र्व करते थे.
रायडु ने टीआरएस क्लिप्स पर बात करते हुए कहा कि, "देखिए, सभी जानते हैं कि वह गेम के हर फॉर्मेट में बहुत सारे खिलाड़ियों में से भी बेस्ट के बेस्ट को ढूंढकर निकाल लेते हैं. यहां तक कि उन्होंने सीएसके के लिए भी विदेशी खिलाड़ियों में से कई बेस्ट खिलाड़ियों को ढूंढा है. मुझे लगता है कि यह क्वालिटी उनके अंदर ऑटोमैटिकली है. मुझे नहीं पता कि इस बात को कैसे व्यक्त किया जाए, क्योंकि यहां तो उन्हें इस चीज में भगवान का आर्शिवाद मिला हुआ है, या उन्होंने सालों से क्रिकेट खेलते हुए अपने अंदर इस क्वालिटी को पैदा किया है."
धोनी के फैसले 99.9% टाइम सही साबित होते हैं
रायडु ने आगे कहा कि, "मुझे कई बार उनके कुछ फैसलों को देखकर ऐसा लगता है कि, उन्होंने ऐसा क्यों किया है, क्योंकि वो मुझे ठीक नहीं लगता, लेकिन अंत में नतीजा यह बात साबित कर देता है कि उनका फैसला सही था. वह 99.9 प्रतिशत वक्त में सही साबित होते हैं, इससे यह पता चलता है कि उन्हें अच्छे से पता होता है कि वह क्या कर रहे हैं, और वह ऐसा बहुत लंबे वक्त से बड़ी सफलतापूर्वक तरीके से करते आए हैं."
भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने आगे कहा कि, "मुझे नहीं लगता कि अब भारतीय क्रिकेट में कोई भी ऐसी स्थिति में है, जो उनके फैसलों पर सवाल उठा सके, क्योकि वो बहुत ज्यादा सफल रहे हैं."
यह भी पढ़ें: इमाम उल हक ने की शादी, सोशल मीडिया पर पत्नी के साथ की कुछ खूबसूरत पिक्चर्स