Ambati Rayudu MLC 2023: मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन में नहीं खेलेंगे रायुडू, पढ़ें क्यों नाम लिया वापस
Major League Cricket 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी अंबाती रायुडू मेजर क्रिकेट लीग में नहीं खेलेंगे. इसको लेकर अहम जानकारी सामने आई है.
Ambati Rayudu Major League Cricket 2023: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने मेजर लीग क्रिकेट 2023 से नाम वापस ले लिया है. वे पहले सीजन में नहीं खेलेंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक रायुडू ने निजी कारणों से लीग में न खेलने का फैसला किया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रिटायर हो चुके खिलाड़ियों के विदेशी लीग में खेलने या न खेलने को लेकर फिलहाल किसी तरह का नियम नहीं बनाया है. लेकिन अब नए नियम की तैयारी है. इसके बाद ही तय हो पाएगा कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी विदेश लीग में खेलेंगे या नहीं.
रायुडू मेजर लीग क्रिकेट के लिए टेक्सस सुपर किंग्स से जुड़े थे. यह चेन्नई सुपर किंग्स की ही टीम है. स्पोर्टस्टार के मुताबिक टेक्सस सुपर किंग्स ने कहा, ''अंबाती रायुडू एमएलसी के पहले सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. वे निजी कारणों से टेक्सस सुपर किंग्स के लिए नहीं खेल पाएंगे.'' मेजर लीग क्रिकेट का आयोजन 13 जुलाई से 30 जुलाई तक यूएसए में होगा. इस लीग में चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस ने टीमें खरीदी हैं.
रायुडू इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी हैं. वे इस लीग में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में अभी तक 204 मैच खेले हैं, जिसमें 4348 रन बनाए हैं. इस दौरान रायुडू ने एक शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 100 रन रहा है. हालांकि उनके लिए पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था. रायुडू ने आईपीएल 2023 के 16 मैचों में 158 रन बनाए थे. इस दौरान एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके.
टेक्सस सुपर किंग्स की टीम : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), मिलिंद कुमार, सामी असलम, कोडी चेट्टी, सैतेजा मुक्कमल्ला, अंबाती रायुडू, डेविड मिलर, डेवोन कॉनवे, केल्विन सैवेज, जिया शहजाद, ड्वेन ब्रावो, डैनियल सैम्स, मिशेल सेंटनर, लाहिरू मिलंथा, रस्टी थेरॉन, कैमरून स्टीवेन्सन और गेराल्ड कोएत्ज़ी
यह भी पढ़ें : Ganguly Birthday: 'गांगुली नहीं छोड़ते 3 नंबर की जगह तो बड़े खिलाड़ी नहीं बन पाते धोनी', सहवाग की 'दादा' पर प्रतिक्रिया