Sanju Samson Trending: BCCI ने कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले 2022 टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का एलान किया. बीसीसीआई ने क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया. इसके अलावा तीन रिजर्व खिलाड़ियों को भी सेलेक्ट किया. इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन को जगह नहीं मिली थी. इसके चलते फैंस BCCI के इस फैसले का खुलकर विरोध कर रहे थे.
हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि फैंस भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 मैच के दौरान स्टेडियम में बीसीसीआई के खिलाफ प्रदर्शन भी करेंगे. इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए संजू सैमसन को न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया है.
BCCI ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने चेन्नई में खेली जाने वाली न्यूजीलैंड "ए" के खिलाफ आगामी तीन मैचों की मास्टरकार्ड वनडे सीरीज के लिए भारत "ए" टीम का चयन किया है.
बता दें कि इंडिया-ए और न्यूजीलैंड-ए के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 22 सितंबर से खेली जाएगी. इसके बाद दूसरा मैच 25 सितंबर और तीसार वनडे 27 सितंबर को खेला जाएगा. ये सभी मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे.
न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम- पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, संजू सैमसन (कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, शबाज़ अहमद, राहुल चाहर, तिलक वर्मा, कुलदीप सेन, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, नवदीप सैनी और राज अंगद बावा.
ये भी पढ़ें-