इंटरनेशल क्रिकेट में होगी मोहम्मद आमिर की वापसी, पाकिस्तान के कप्तान ने दिए संकेत
पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम की वापसी की संभावना बन रही है. आमिर ने पीसीबी के साथ विवाद के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. लेकिन कप्तान बाबर आजम ने आमिर की समस्या को सुलझाने के संकेत दिए हैं.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर इन दिनों इंग्लैंड में शिफ्ट होने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. पीसीबी से मतभेदों के चलते आमिर ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मोहम्मद आमिर के इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के संकेत दिए हैं. आजम ने कहा कि वह आमिर की समस्याओं को जानने की कोशिश करेंगे.
बाबर आजम ने आमिर के संन्यास से जुड़े सवाल पर उनसे बातचीत करने की बात कही है. बाबर आजम ने कहा, ''मोहम्मद आमिर से मेरी बात नहीं हुई है. लेकिन टाइम मिलते ही मैं आमिर से बात करना चाहता हूं. मोहम्मद आमिर की समस्या के बारे में जानने की कोशिश की जाए. आमिर दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से हैं और मेरे फेवरेट हैं. आमिर पीएसएल में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.''
दरअसल, 2019 वर्ल्ड कप के बाद मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. आमिर का कहना था कि वह तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए फिट नहीं हैं. आमिर के इस फैसले की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और उनके बीच विवाद की शुरुआत हुई. पीसीबी चाहता था कि आमिर टेस्ट क्रिकेट खेलते रहें.
पीसीबी ने दिए संकेत
आमिर को इस फैसले के बाद लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट में भी इग्नोर किया जाने लगा. आमिर ने पिछले साल पीसीबी पर गंभीर आरोप लगाते हुए क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. आमिर का कहना था कि पीसीबी के मौजूदा मैनेजमेंट के साथ काम करना उनके लिए संभव नहीं है. आमिर ने हालांकि यह भी कहा कि मैनेजमेंट बदलने की स्थिति में वह दोबारा से पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं.
लेकिन हाल ही में मोहम्मद आमिर के इंग्लैंड शिफ्ट होने की खबरें सामने आई हैं. आमिर की पत्नी इंग्लैंड से हैं इसलिए स्टार तेज गेंदबाज को भी इंग्लैंड की नागरिकता मिल सकती है. इसके अलावा आमिर यह भी साफ कर चुके हैं कि अब उनका पूरा ध्यान अलग अलग देशों में टी20 लीग खेलने पर ही है.
क्या विदेशी खिलाड़ियों के बिना ही खेला जाएगा IPL 14? BCCI ने बताया अपना प्लान