पाकिस्तान को बड़ी राहत, इंग्लैंड में टीम के साथ जुड़ेंगे तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर

एबीपी न्यूज़ Updated at: 20 Jul 2020 05:46 PM (IST)

आमिर ने पहले खुद को इंग्लैंड दौरे से लिए उपलब्ध नहीं बताया था. हालांकि बोर्ड अब उन्हें इंग्लैंड भेजने की तैयारी कर चुका है.

NEXT PREV

इंग्लैंड दौरे पर पाकिस्तान की टीम को बड़ी राहत मिल सकती है. पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपने आप को इंग्लैंड दौरे के लिए उपलब्ध बताया है. दो महीने पहले जब इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान टीम का चयन हो रहा था तो उन्होंने खुद को उपलब्ध नहीं बताया. पीसीबी ने साथ ही बताया है कि टीम प्रबंधन की मांग पर वह नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर से मैसयोर भी इंग्लैंड भेज रही है.


पीसीबी ने कहा, 


आमिर और इमरान दोनों का सोमवार को कोविड-19 टेस्ट हुआ. उन्हें इंग्लैंड जाने के लिए दो निगेटिव टेस्ट की जरूरत होगी. अगर उनका पहला टेस्ट निगेटिव आता है तो उन्हें लाहौर में बायो सिक्योर वातावरण में रखा जाएगा, जहां बुधवार को उनका दूसरा टेस्ट किया जाएगा और इस सप्ताह के अंत में वह इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकते हैं.-


आमिर ने पहले दौरे से नाम वापस ले लिया था क्योंक टी-20 सीरीज की तारीखें उनके दूसरे बच्चे के जन्म की तारीख से टकरा रही थीं. आमिर जैसे ही इंग्लैंड में टीम के साथ जुड़ेंगे रिजर्व विकेटकीपर रोहेल नजीर को टीम से रिलीज कर दिया जाएगा.


टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं आमिर


आमिर हालांकि टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि वह खेल के लंबे प्रारूप को अलविदा कह चुके हैं. पाकिस्तान को इंग्लैंड के साथ उसी के घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. टीम इस समय इंग्लैंड में ही है और अभ्यास में व्यस्त है.


वहीं पीसीबी ने कहा है कि अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक अगस्त के दूसरे सप्ताह तक इंग्लैंड के लिए नहीं जा पाएंगे. भारत ने 31 जुलाई तक अंतर्राष्ट्रीय विमानों पर प्रतिबंध लगा रखा है जिसके कारण मलिक अपने परिवार से नहीं मिल पा रहे हैं. पीसीबी ने कहा, "जब मलिक 28 अगस्त से शुरू हो रही टी-20 सीरीज के लिए टीम से जुड़ जाएंगे तो टीम प्रबंधन खिलाड़ी को रिलीज कर देगा."


पीसीबी ने इंग्लैंड दौरे के लिए शुरुआत में 29 खिलाड़ियों के नाम का एलान किया था. इनमें से 10 खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. हालांकि कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ये सभी खिलाड़ी इंग्लैंड में टीम के साथ जुड़ चुके हैं.


ENG Vs WI 2nd Test Day 5: बेहद रोमांचक हुआ मैच, वेस्टइंडीज के सामने 85 ओवर में 312 रन की चुनौती
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.