पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. हालांकि आमिर ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से पहले खुद को इंग्लैंड दौरे के लिए उपलब्ध नहीं बताया था. लेकिन पीसीबी की अपील पर आमिर इंग्लैंड जाने के लिए तैयार हो गए. मोहम्म आमिर की पत्नी ने उनके इंग्लैंड जाने पर एक बेहद ही इमोशनल खत लिखा है.
आमिर की पत्नी ने खत लिखने के साथ ही एक तस्वीर को भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. आमिर की पत्नी ने लिखा,
आमिर को इंग्लैंड रवाना होने से पहले दो कोरोना टेस्ट करवाने पड़े थे. दोनों टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद ही आमिर इंग्लैंड रवाना हुए. हालांकि मोहम्मद आमिर इंग्लैंड में सिर्फ ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज का हिस्सा बनेंगे. मोहम्मद आमिर ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
हाल ही में मोहम्मद आमिर ने स्पॉट फिक्सिंग से वापसी के बाद तीनों फॉर्मेट में खेलने को अपनी गलती बताया था. आमिर का मानना है कि 2015 में वापसी के बाद फिटनेस ज्यादा अच्छी नहीं होने की वजह तीनों फॉर्मेट खेलना सही नहीं था. आमिर का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की वजह से अब वह अपने लिमिटिड ओवर करियर को लंबा कर सकते हैं.
बता दें कि पाकिस्तान की टीम 5 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. ट्वेंटी-ट्वेटी सीरीज की शुरुआत 28 अगस्त से होगी. 1 सितंबर को पाकिस्तानी टीम के इंग्लैंड दौरे का अंत होगा.
BCCI पर भड़के युवराज सिंह, बताया करियर के अंत में क्यों सही नहीं था बोर्ड का व्यवहार