IPL में इन गेंदबाजों ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा नो बॉल, जानिए टॉप 5 में कौन-कौन है शामिल
IPL में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में अमित मिश्रा और इशांत शर्मा समेत कई बड़े नाम शामिल हैं.
Most No Ball In IPL History: IPL का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था. IPL के 15वें सीजन के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इन 15 सालों में कई रिकार्ड बने. लेकिन क्या आप जानते हैं कि IPL में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने का नाम किस गेंदबाज के नाम है. IPL में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में कई बड़े नाम शामिल हैं. तो चलिए नजर डालते हैं IPL में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले टॉप 5 गेंदबाजों पर.
लसिथ मलिंगा
मुंबई इंडियंस (MI) के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा IPL में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले बॉलरों की फेहरिस्त में 5वें नंबर पर हैं. मलिंगा के नाम 122 IPL मैचों में 18 नो बॉल हैं. वहीं, मलिंगा ने 122 IPL मैचों में 19.80 की औसत से 170 विकेट लिए हैं.
इशांत शर्मा/अमित मिश्रा
इशांत शर्मा ने IPL में 93 मैच खेले हैं. इन 93 मैचों में इशांत शर्मा ने 37.51 की औसत से 72 विकेट लिए हैं. वहीं, इशांत शर्मा के नाम IPL में 21 नो बॉल फेंकने का रिकार्ड है. इस तरह इशांत सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे नंबर है. जबकि स्पिनर अमित मिश्रा के नाम 154 आईपीएल मैच में 21 नो बॉल हैं.
उमेश यादव/एस. श्रीसंत
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने IPL में 123 मैच खेले हैं. उन्होंने IPL में 28.88 की औसत से 133 विकेट लिए हैं. IPL में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में उमेश यादव तीसरे नंबर पर हैं. उमेश यादव के नाम आईपीएल में 23 नो बॉल हैं. वहीं, एस. श्रीसंत ने 44 IPL मैचों में 23 नो बॉल फेंके हैं.
जसप्रीत बुमराह
मुंबई इंडियंस (MI) के तेज गेंदबाज और अपनी सटीक यार्कर के लिए मशहूर जसप्रीत बुमराह IPL में सबसे ज्यादा नो बॉल डालने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर हैं. बुमराह ने अब तक 114 IPL मैचौं मे 27 नो बॉल डाली है. वहीं, जसप्रीत बुमराह के नाम 7.43 की इकॉनमी से 135 विकेट दर्ज है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: मुंबई इंडियंस को इस खिलाड़ी ने दिलाई पहली जीत, ताबड़तोड़ बैटिंग से जड़ा था अर्धशतक
IPL 2022: मुंबई की जीत के बाद ऐसी है पॉइंट्स टेबल, इस टीम का प्लेऑफ में पहुंचना हुआ कंफर्म!