Watch: 'वो खुश नहीं था...', रोहित शर्मा से मुंबई इंडियंस की कप्तानी छीनने पर अमित मिश्रा ने खोले बड़े राज
Amit Mishra Interview: कुछ दिनों पहले दिए गए एक इंटरव्यू को लेकर अमित मिश्रा काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने हर खिलाड़ी पर अपनी राय रखी है. साथ ही उन्होंने कई खुलासे भी किए हैं.
Amit Mishra on Rohit Sharma Losing MI Captaincy: भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा खबरों की दुनिया में काफी चर्चा में चल रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के बारे में कई राज खोले हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है. जिसमें अमित मिश्रा रोहित शर्मा से मुंबई इंडियंस की कप्तानी छीने जाने पर अपनी राय दे रहे हैं. बता दें कि आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले ही मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया था.
अमित मिश्रा ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाए जाने से काफी दुख हुआ था. अमित मिश्रा के अनुसार, रोहित को इस फैसले के बारे में पहले से भी जानकारी नहीं दी गई थी, जिससे वह और भी ज्यादा नाराज थे. यह खुलासा अमित मिश्रा ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर किया. उन्होंने कहा- "वो आईपीएल में खुश नहीं था. रोहित उस चीज से 100 प्रतिशत अपसेट हुआ होगा, क्योंकि वो इमोशनल आदमी है."
Amit Mishra said "Woh khush nhi tha IPL mein! Rohit uss cheez se 100 percent upset hua hoga, kyunki woh emotional aadmi hai"
— S:) (@sunskie_45) July 15, 2024
That c* franchise played with him and his precious emotions and few dumba** were like why his fans are making a fuss out of it and all that bullcrap! pic.twitter.com/Ov2NDD24p1
रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने के बाद टीम के प्रदर्शन में गिरावट आई थी. मुंबई इंडियंस, जो रोहित की कप्तानी में कई बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी थी, इस सीजन में खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. अमित मिश्रा का मानना है कि रोहित शर्मा की अनुपस्थिति ने टीम की नेतृत्व क्षमता को प्रभावित किया.
रोहित शर्मा के फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि उनकी कप्तानी के हटाए जाने के तरीके को बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था. उनके नेतृत्व में टीम ने न केवल कई खिताब जीते, बल्कि टीम के युवाओं को भी आगे बढ़ाया. ऐसे में बिना पूर्व सूचना के इस तरह का बदलाव किसी भी खिलाड़ी के लिए निराशाजनक हो सकता है.
यह भी पढ़ें:
LSG के मालिक संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच विवाद से उठा पर्दा, अमित मिश्रा ने बताई अंदर की बात