LSG के मालिक संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच विवाद से उठा पर्दा, अमित मिश्रा ने बताई अंदर की बात
Sanjiv Goenka and KL Rahul: आईपीएल 2024 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान केएल राहुल के बीच हुआ विवाद तो आपको याद ही होगा. यह विवाद फिर से सुर्खियों में आ गया है.
Amit Mishra Reveals Sanjiv Goenka and KL Rahul Controversy: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान केएल राहुल के बीच विवाद ने हलचल मचा दी थी. यह घटना तब सामने आई जब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच हारने के बाद गोयनका और राहुल के बीच तीखी बहस कैमरे में कैद हो हुई. सनराइजर्स ने 166 रनों का लक्ष्य महज 9.4 ओवर में हासिल कर लिया और मैच 10 विकेट से जीत लिया. मैच खत्म होने के बाद गोयनका ने राहुल से बात की और यह बातचीत सोशल मीडिया और क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच चर्चा का विषय बन गई.
लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर अमित मिश्रा ने यूट्यूबर शुभंकर मिश्रा के शो 'अनप्लग्ड' पर इस विवाद के बारे में बात की और कुछ अनसुनी बातें बताईं. उन्होंने बताया कि गोयनका काफी नाराज थे क्योंकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने लगातार दो मैच बुरी तरह से हारे थे. कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ टीम 90-100 रन से हारी थी और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच 10 ओवर में ही खत्म हो गया था.
अमित मिश्रा ने कहा- "वह (गोयनका) निराश थे. हमने दो लगातार मैच बहुत बुरी तरह से हारे थे. नाईट राइडर्स के खिलाफ हमने 90-100 रन से मैच गंवाया और सनराइजर्स के खिलाफ मैच 10 ओवर में ही खत्म हो गया था. ऐसा लग रहा था जैसे हम नेट प्रैक्टिस में बॉलिंग कर रहे हों. अगर मैं इतना गुस्से में हूं तो एक व्यक्ति जिसने टीम में पैसे लगाए हैं, वह गुस्से में क्यों नहीं होगा?"
उन्होंने आगे कहा- "यह कोई बड़ी बात नहीं थी. लेकिन बाद में मुझे पता चला कि उन्होंने कहा था कि बॉलिंग बहुत खराब थी और टीम को कुछ तो फाइट दिखाना चाहिए था. ऐसा लग रहा था कि हमने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया. लेकिन मुझे लगता है कि लोगों और मीडिया ने इसे बहुत बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया."
कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि केएल राहुल को आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा रिटेन नहीं किया जाएगा, लेकिन टीम या खिलाड़ी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. अमित मिश्रा ने इस पर भी अपनी राय दी और कहा- "यह मायने नहीं रखता कि वह भारतीय टीम में हैं या नहीं. लेकिन टी20 के लिए सही मानसिकता वाला व्यक्ति कप्तान होना चाहिए. कोई ऐसा व्यक्ति जो टीम के लिए खेले, उसे कप्तान होना चाहिए. मुझे यकीन है कि अमित एक बेहतर कप्तान की तलाश करेगा."
यह भी पढ़ें:
Indian Olympic History: ओलंपिक में भारत ने कब जीता पहला मेडल? पहली बार कब लिया था हिस्सा? जानें पूरा इतिहास