Asia Cup 2022: अफगानिस्तान के हारने पर अमित मिश्रा का पाकिस्तानी अभिनेत्री को करारा जवाब, पूर्व भारतीय खिलाड़ी का ट्वीट वायरल
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी अमित मिश्रा का पाकिस्तानी अभिनेत्री को रिप्लाई सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Amit Mishra Viral Tweet: एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड (Asia Cup 2022 Super-4 round) के रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया. अफगानिस्तान की इस हार के बाद टीम इंडिया अधिकारिक तौर पर एशिया कप 2022 से बाहर हो गया है. वहीं, पाकिस्तान-अफगानिस्तान (PAK vs AFG 2022) मैच के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा (Amit Mishra) का ट्विटर पर पाकिस्तानी अभिनेत्री सेहर शिनवारी (Sehar Shinwari) को जवाब काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
'मेरा पाकिस्तान आने का कोई प्लान नहीं है...'
दरअसल, पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच से पहले पूर्व भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा ने ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि अगर अफगानिस्तान यह मैच जीत जाती है तो वह पूरे हफ्ते अफगानी चाप खाएंगे. जिसके बाद पाकिस्तानी अभिनेत्री सेहर शिनवारी ने लिखा कि बेचारा मिश्रा को अब पूरा हफ्ता गाय के गोबर पर बिताना पड़ेगा. फिर क्या था... पूर्व भारतीय लेग स्पिनर ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सेहर शिनवारी को करारा जवाब दिया. उन्होंने लिखा कि मेरा पाकिस्तान आने का कोई प्लान नहीं है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी का यह जवाब फैंस को काफी पसंद आया, साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Will eat Afghani chaap whole week if Afganistan defeats Pakistan today. Fingers crossed. #AFGvsPAK
— Amit Mishra (@MishiAmit) September 7, 2022
No, I have no plans of coming to Pakistan. 👍 https://t.co/HbFWeZSjij
— Amit Mishra (@MishiAmit) September 8, 2022
'पाकिस्तान क्यों आना, क्या गाय का गोबर भारत में खत्म हो गया है...'
इसके बाद पाकिस्तानी अभिनेत्री सेहर शिनवारी ने लिखा कि इसके लिए पाकिस्तान क्यों आना, क्या गाय का गोबर भारत में खत्म हो गया है. गौरतलब है कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच पर भारतीय फैंस की भी नजर थी. दरअसल, अगर इस मैच में अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान को हराने में सफल रहती तो भारत के एशिया कप 2022 के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बी जिंदा रहती, लेकिन अफगानिस्तान की इस हार के साथ ही एशिया कप 2022 में भारत का सफर समाप्त हो गया.
ये भी पढ़ें-