यूनाइटेड अरब अमीरात के पुर्व कप्तान अमजद जावेद ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. जावेद यूएई के लिए 15 वनडे और 22 टी-20 मैचों में प्रतिनिधित्व किया था. क्रिकेट से पहले जावेद अमीरात एयरलाइंस में बैगेज-हैंडलर का काम करते थे.


नेशनल टीम से लगातार बाहर रहने के कारण जावेद ने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया. जावेद आखिरी बार साल 2017 के दिसंबर महीने में नेपाल के खिलाफ लिस्ट ए मुकाबले में यूएई की तरफ से मैदान पर उतरे थे.






जावेद यूईए की टीम की तरफ से एक ऑलराउंडर के तौर पर खेलते थे. जावेद गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते थे. निचले क्रम की बल्लेबाजी में जावेद टीम के लिए तेजी से रन बटोरने का भी काम करते थे.


जावेद को साल 2014 के वर्ल्डकप क्वालिफायर मुकाबले के लिए याद किया जाता है जब उन्होंने केन्या के खिलाफ दो विकेट लेने के साथ 31 गेंदों में टीम के लिए ताबड़तोड़ 63 रन भी बनाए थे.


जावेद की इस दमदार से खेल से ना सिर्फ इस मुकाबले में यूएई को 13 रन से जीत मिली थी बल्कि आईसीसी ने यूएई को वनडे क्रिकेट का फुल टाइम स्टेटस भी प्रदान किया था.


इसी जीत की बदौलत, यूएई लगभग दो दशक बाद ICC विश्व कप में अपनी पहली उपस्थिति बनाने में सफल रहा.


15 वनडे और 22 टी-20 इंटरनेशनल मैचों के अलावा जावेद 15 फर्स्ट क्लास, 87 लिस्ट ए और 37 टी-20 मैच खेल हैं. वनडे क्रिकेट में जावेद ने 239 रन बनाने के साथ 9 विकेट भी लिए हैं जबकि टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जावेद ने 271 रन और 33 विकेट लिए हैं.