SA vs SL: आखिरी दो वनडे के लिए साउथ अफ्रीकी टीम में मार्कराम, अमला और जेपी डुमिनी की हुई वापसी
श्रीलंका के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम का एलान कर दिया है.
श्रीलंका के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैचों के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. आखिरी दो वनडे मैच के लिए साउथ अफ्रीकी टीम में तीन खिलाड़ियों की वापसी हुई है. साउथ अफ्रीकी टीम में एडेन मार्कराम, हाशिम अमला और जेपी डुमिनी को शामिल किया गया है.
एडेन मार्कराम को एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है ताकि वह विश्व कप से पहले खुद को साबित सके. मार्कराम साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम के नियमित सदस्य है लेकिन वे नवंबर 2018 के बाद एकदिवसीय मैचों में नहीं खेले हैं.
वनडे टीम में मार्कराम रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. हालांकि घरेलू टूर्नामेंट्स में टाईटन्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 169, 139 और 85 रन की पारियां खेली जिसके बाद विश्व कप से पहले टीम के आखिरी दो मैचों के लिए टीम में उन्हें जगह दी गयी है.
इसके अलावा टीम में अनुभवी ऑलराउंडर जेपी ड्यूमिनी और और टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हाशिम अमला की भी वापसी हुई है. साउथ अफ्रीका पांच मैचों की सीरीज में अभी 3-0 से आगे है.
साउथ अफ्रीकी टीम:
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनिच नॉर्टे, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वाइन प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी रस्सी वैन डेर डूसन.