श्रीलंका के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैचों के लिए टीम चुने जाने के ठीक बाद हाशिम अमला टीम से बाहर हो गए हैं. अमला को आखिरी दो वनडे मैच के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में शामिल किया गया था लेकिन अपने पिता की बीमारी की वजह से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया.


साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच सीरीज का चौथा मैच आज पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा.


हाशिम अमला की जगह टीम में रीजा हेंरिक्स को एक बार फिर से वापस बुलाया गया है. इससे पहले हेंरिक्स को आखिरी दो वनडे मैच के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था.


श्रीलंका के खिलाफ पहले तीन वनडे मैचों के लिए अमला को आराम दिया गया था. अमला की जगह रीजा हेंरिक्स को मौका दिया गया था लेकिन अब पारिवारिक परेशानियों की कारण अमला पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं.


अमला के टीम से बाहर होने के बाद साउथ अफ्रीका के मैनेजर मोहम्मज मोसाजी का ने कहा, अमला ने टीम मैनेजमेंट को अपने पिता के बीमार होने की जानकारी दी. मैनेजमेंट इस कठीन समय में अमला के साथ है और उनकी परेशानियों को समझता है. अमला के परिवार को अभी उनकी जरूरत है.


मूसाजी ने कहा, 'अमला के गैरमौजूदगी में हमारे पास रीजा हेंरिक्स के तौर पर उनका विकल्प मौजूद है. टीम मैनेजमेंट ने यह पहले से तय किया हुआ था कि हमें दोनों खिलाड़ियों को समान मौका देना है. रीजा को पहले तीन मैचों में मौका दिया गया लेकिन अब वह बाकी के बचे दो मैचों में भी खेलेंगे.


रीजा हेंरिक्स साउथ अफ्रीका के लिए 17 वनडे और 17 टी-20 मैच खेल चुके हैं. वनडे क्रिकेट में रीजा के नाम 27.94 की औसत से 447 रन दर्ज है जबकि टी-20 में उन्होंने 420 रन बना चुके हैं.