Indian Womens Cricket Team Coach: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जल्द ही मिलेगा नया, अमोल मजूमदार को दी जाएगी जिम्मेदारी
Indian Womens Cricket Team: अमोल मजूमदार राजस्थान रॉयल्स और दक्षिण अफ्रीकी नेशनल टीम टीम के कोच की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. अब वह हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली इंडियन वीमेंस टीम के कोच होंगे.
Indian Womens Cricket Team New Coach: अमोल मजूमदार भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए हेड कोच होंगे. अमोल मजूमदार भारतीय क्रिकेट टीम को कोचिंग दे चुके हैं. इसके अलावा वह इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स और दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रीय टीम के कोच रह चुके हैं. बहरहाल, अब वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए हेड कोच के तौर पर दिखेंगे.
क्या कहते हैं कि अमोल मजूमदार के आंकड़े?
मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले अमोल मजूमदार का रिकार्ड शानदार रहा है. अमोल मजूमदार ने साल 1994 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. इस खिलाड़ी ने 171 फर्स्ट क्लास मैचों में 11167 रन बनाए. इस दौरान अमोल मजूमदार की एवरेज 48.1 और स्ट्राइक रेट 72.7 रही. साथ ही उन्होंने 30 बार शतक का आंकड़ा पार किया. जबकि सर्वाधिक स्कोर 260 रन है.
ऐसा रहा है अमोल मजूमदार का करियर...
अमोल मजूमदार ने 113 लिस्ट-ए मैचों की 106 पारियों में 3286 रन बनाए. इस दौरान अमोल मजूमदार की एवरेज 38.2 जबकि स्ट्राइक रेट 94.3 रही. इसके अलावा उन्होंने 3 बार शतक का आंकड़ा पार किया. जबकि सर्वाधिक स्कोर 109 रन है. वहीं, अमोल मजूमदार ने 14 टी20 मुकाबले भी खेले. इन 14 टी20 मैचों में अमोल मजूमदार ने 174 रन बनाए. इस फॉर्मेट में अमोल मजूमदार की एवरेज 19.3 जबकि स्ट्राइट रेट 109.4 की रही. साथ ही उन्होंने टी20 मैचों में एक बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया.
इसके अलावा क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अमोल मजूमदार इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स और दक्षिण अफ्रीकी नेशनल टीम के कोच बने. अब मुंबई का यह बल्लेबाज भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए हेड कोच के तौर दिखेगा. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी और अमोल मजूमदार की कोचिंग में इंडियन वीमेंस टीम का परफॉर्मेंस कैसा रहता है?
ये भी पढ़ें-