हसीन जहां और बेटी के लिए नहीं खुला क्रिकेटर शमी के घर का दरवाजा
क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां अपनी बेटी के साथ आज अचानक शमी के गांव जा पहुंची. वहां जा कर उन्होंने कहा कि ये उनका ससुराल है और अब वे यहां से कहीं नहीं जाएंगी.
अमरोहा: क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां अपनी बेटी के साथ आज अचानक शमी के गांव जा पहुंची. वहां जा कर उन्होंने कहा कि ये उनका ससुराल है और अब वे यहां से कहीं नहीं जाएंगी. हालांकि शमी के घर का दरवाजा बंद था. हसीन जहां ने वहीं पर गांववालों और पुलिस के साथ पंचायत की और घर का ताला खुलवाने की मांग की. लेकिन आखिर तक घर का ताला नहीं खुला और उन्हें निराश हो कर अपनी बेटी के साथ वापस जाना पड़ा.
हसीन ने आरोप लगाया कि पुलिस वालों ने उनके आने से पहले शमी के घरवालों को सूचना दे दी थी, जिसके बाद शमी की मां और भाई घर का ताला बंद करके कहीं चले गए. हसीन ने ये भी कहा कि उन्होंने उन लोगों को गांव से बाहर जाते हुए देखा था. दरअसल हसीन जहां गांव आने से पहले अमरोहा के कोतवाली डीडौली पहुंची थीं, ताकि उन्हें पुलिस की सुरक्षा मिल सके. उन्होंने कहा कि एक यहीं के पुलिस वाले ने शमी के परिवारवालों को मेरे बारे में सूचना दी थी.
हसीन जहां ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, "मेरे आने की सूचना डिडौली थाने की पुलिस ने शामी के परिवार वालों को लीक की, जिसके कारण मेरे गांव पहुंचते ही शमी की मां और भाई घर में ताला लगा कर भाग गए." हसीन के साथ उनके वकील भी गांव आए हुए थे.
हसीन जहां का आरोप है की अमरोहा पुलिस शमी और उसके भाई का साथ दे रही है, जबकि शमी के भाई पर पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. हसीन की मांग कर रहीं थी कि पुलिस घर का ताला खुलवाए और उन्हें गांव में रहने की इजाज़त मिले. हालांकि घर का ताला नहीं खोला गया और उन्हें वापस लौटना पड़ा. कई घंटों तक गांव में रहने के बाद हसीन वापस चलीं गईं.