Anand Mahindra Viral Tweet: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मैच 9 नवंबर को खेला जाएगा. इस मैच में पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होगी. वहीं, भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच एडिलेड ओवल में खेलेगी. जबकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.
महिन्द्रा ग्रुप के चैयरमैन आनंद महिन्द्रा का ट्वीट वायरल
वहीं, महिन्द्रा ग्रुप के चैयरमैन आनंद महिन्द्रा ने एक ट्वीट किया है. आनंद महिन्द्रा का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, महिन्द्रा ग्रुप के चैयरमैन ने ट्वीट में एक कुत्ते का फोटो शेयर किया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि मैंने इस कुत्ते को भविष्य देखने के लिए कहा और मुझे यह बताने के लिए कहा कि #T20WorldCup2022 के फाइनल में कौन होगा, इसने वर्तमान की 'दीवार' को देखने का यह सरल तरीका निकाला.
'आपको क्या लगता है कि इसने क्या देखा...'
आनंद महिन्द्रा ने आगे लिखा है कि आपको क्या लगता है कि इसने क्या देखा... गौरतलब है कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. भारतीय टीम के सामने सेमीफाइनल में जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम होगी. इससे पहले टीम इंडिया ने टेबल टॉपर के तौर पर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. सुपर-12 राउंड में भारतीय टीम को महज साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. बाकि, सभी मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली.
ये भी पढ़ें-
T20 WC 2022: बारिश नहीं बिगाड़ सकेगी सेमीफाइनल और फाइनल रोमांच, आईसीसी ने की यह खास तैयारी