Anand Mahindra On Virat Kohli Catch: अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में विराट कोहली जीरो पर आउट हो गए. लेकिन इस खिलाड़ी ने फील्डिंग करते हुए ऐसा कैच पकड़ा कि सब हैरान रह गए. दरअसल, विराट कोहली अफगानिस्तान के बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान का शानदार कैच लपका. जिसके बाद बल्लेबाज समेत किसी भरोसा नहीं हुआ. साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान ने बाउंड्री लाइन पर हवा में छलांग लगाते हुए 5 रन बचाया. बहरहाल, महिन्द्रा ग्रुप के चैयरमेन आनंद महिन्द्रा ने पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


'हैल्लो, आईजैक न्यूटन... क्या आप एंटी ग्रेविटी फैनोमेनन के लिए फिजक्स...'


इस पोस्ट में आनंद महिन्द्रा ने विराट कोहली की तस्वीर शेयर कर लिखा- हैल्लो, आईजैक न्यूटन... क्या आप एंटी ग्रेविटी फैनोमेनन के लिए फिजक्स के एक नए नियम को डिफाइन करने में हमारी मदद कर सकते हैं? दरअसल, विराट कोहली की शानदार फील्डिंग पर आनंद महिन्द्रा को भरोसा नहीं हुआ. वहीं, अब सोशल मीडिया पर आनंद महिन्द्रा का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






टीम इंडिया ने अफगानिस्तान का किया सूपड़ा साफ


वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को सुपर ओवर में हराया. इस तरह भारतीय टीम ने 3 टी20 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रनों का स्कोर बनाया. रोहित शर्मा ने शानदार शतक बनाया. इसके अलावा रिंकू सिंह 69 रन बनाकर नाबाद लौटे. इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने भी 212 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह मैच टाई हो गया, लेकिन सुप ओवर में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की.


ये भी पढ़ें-


IND vs AFG: 'टीम इंडिया को शिकायत नहीं करना चाहिए थी, क्योंकि...', विवादित ओवरथ्रो पर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान


IND vs AFG: 'यह रविचंद्रन अश्विन लेवल की सोच थी...', रोहित शर्मा के रिटायर्ड हर्ट होने पर ऐसा क्यों बोले राहुल द्रविड़?