Anant Radhika Pre-Wedding: राधिका-अनंत की प्री-वेडिंग में धोनी ने वाइफ साक्षी संग खेला डांडिया, ब्रावो ने भी आजमाया हाथ
MS Dhoni: अनंत अंबानी और राधिका मर्चंट के प्री वेडिंग इवेंट में महेंद्र सिंह पत्नी साक्षी के साथ डांडिया खेलते हुए दिखाई दिए, जिसमें ड्वेन ब्रावो ने उनका साथ दिया.
MS Dhoni Bravo And Sakshi Playing Dandiya: इन दिनों क्रिकेट जगत और बॉलीवुड के तमाम सितारे जामनगर में राधिका-अनंत की प्री-वेडिंग में मौजूद हैं. इस इवेंट में क्रिकेट जगत के कई दिग्गज पहुंचे हैं, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी मौजूद हैं. धोनी के अलावा कई विदेश क्रिकेटर्स ने भी इस प्री-वेडिंग का हिस्सा हैं. इन सबके बीच धोनी अपनी पत्नी साक्षी के संग डांडिया खेलते हुए दिखाई दिए, जिसमें ड्वेन ब्रावो ने भी हाथ आजमाया.
धोनी के डांडिया खेलने की वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि माही पत्नी साक्षी संग डांडिया खेल रहे होते हैं और इसी बीच वेस्टइंडीज़ के दिग्गज ड्वेन ब्रावो भी उनके साथ डांडिया में हाथ आजमाते हैं. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ब्रावो के साथ मस्ती में डांडिया खेलते हुए दिखाई देते हैं.
इस दौरान धोनी और ब्रावो आमने-सामने होते हैं जबकि उनकी पत्नी साक्षी एक साइड में नज़र आती हैं. तीनों के ही हाथ में डांडिया स्टिक होती है. धोनी और ब्रावो इस दौरान कुर्ते में दिखाई देते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि अगल-बगल भी लोग डांडिया खेल रहे होते हैं.
Cutest Video of the day 😭❤️❤️#MSDhoni #IPL2024 pic.twitter.com/m7WV2a64A4
— Chakri Dhoni (@ChakriDhoni17) March 3, 2024
आईपीएल 2024 में फिर बतौर कप्तान नज़र आएंगे धोनी
बता दें कि अपनी कप्तानी में धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2023 का खिताब जितवाया था. अब 2024 के ज़रिए वो एक बार फिर सीएसके के कप्तान के रूप में वापसी करेंगे. धोनी अब तक चेन्नई को पांच बार खिताब जितवा चुके हैं. धोनी ने पिछला सीज़न घुटने की चोट के साथ खेला था, जिससे वो अब सर्जरी के बाद काफी हद तक उबर चुके हैं.
वहीं आईपीएल से जहां तक धोनी के रिटायरमेंट का सवाल है तो उनके बचपन के दोस्त परमजीत सिंह ने कहा, "वह फिट हैं और टूर्नामेंट से उनके रिटायरमेंट का सवाल ही पैदा नहीं होता. वह दो सीज़न खेल सकते हैं और मुझे लगता है कि वह आईपीएल 2025 के लिए वापसी करेंगे."
ये भी पढ़ें...
On This Day: क्रिकेट में 3 मार्च का है बेहद खास महत्व, इन दो बड़ी घटनाओं का गवाह है यह दिन