Watch: हार्दिक पांड्या और अनन्या पांडे का शानदार डांस... अनंत-राधिका की शादी में दिखा गजब का नजारा
Anant Ambani-Radhika Merchant's wedding: हार्दिक पांड्या और अनन्या पांडे, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में खूब डांस करते नजर आए. यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Hardik Pandya Dances at Anant-Radhika wedding: हार्दिक पांड्या हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. वे आईपीएल 2024 में अपनी कप्तानी, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अपनी वाइफ नताशा स्तांकोविक से तलाक, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन ऑलराउंडर बनने और अब अपने वायरल वीडियो को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल, हार्दिक पांड्या और अनन्या पांडे ने अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में खूब डांस किया. जिसके बाद उनके डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
हार्दिक-अनन्या ने किया शानदार डांस
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में हार्दिक पांड्या अपने भाई क्रुणाल पांड्या और दोस्त ईशान किशन के साथ पहुंचे थे. वहीं अनन्या पांडे अकेले ही शादी में शामिल हुईं. दोनों को शाहरुख खान के गाने 'गोरी गोरी' पर जमकर डांस करते देखा गया.
VIDEO | Cricketer Hardik Pandya (@hardikpandya7) and actress Ananya Panday (@ananyapandayy) groove to music at the wedding of Anant Ambani and Radhika Merchant in Mumbai. #AnantRadhikaWedding pic.twitter.com/zxYWuQcjxm
— Press Trust of India (@PTI_News) July 12, 2024
आपको बता दें कि इस शादी में कई और क्रिकेटर भी पहुंचे थे. जिनमें सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे, युजवेंद्र चहल और श्रेयस अय्यर जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इसके अलावा, सचिन तेंडुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर भी इस शादी में शामिल हुए थे.
हार्दिक पांड्या और अंबानी परिवार का पुराना नाता
हार्दिक पंड्या का अंबानी परिवार से बहुत पुराना रिश्ता है. वह मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान हैं और इस टीम का मालिकाना हक अंबानी परिवार की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास है. अंबानी परिवार की ओर से नीता अंबानी और आकाश अंबानी इस टीम का प्रबंधन करते हैं.
आईपीएल 2015 नीलामी में मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को सिर्फ 10 लाख रुपए में खरीदा था. एक साल बाद हार्दिक ने भारतीय टीम के लिए खेलना शुरू किया. उन्होंने सात साल तक मुंबई इंडियंस के लिए खेला और टीम को चार आईपीएल खिताब दिलाए.
इसके बाद हार्दिक दो साल तक गुजरात टाइटन्स के लिए खेले और फिर 2024 में एक बड़ी डील के तहत मुंबई इंडियंस में वापस लौटे. यहां उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया और उन्होंने रोहित शर्मा की जगह ली. रोहित ने दस साल तक मुंबई इंडियंस की कप्तानी की और टीम को पांच बार चैंपियन बनाया.