Ananya Pandey Viral Video: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 टाइटल अपने नाम किया. इस जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी और फैंस का जोश सातवें आसमान पर है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी, स्पोर्ट स्टाफ और टीम से जुड़े लोगों का क्लब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो डांस क्लब का है.


सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है अनन्या पांडे का वीडियो


इस वीडियो में अनन्या पांडे और कोलकाता नाइट राइडर्स जमकर ठुमके लगा रहे हैं. साथ ही हिंदी गानों पर डांस कर रहे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी और अनन्या पांडे के अलावा चन्द्रकांत पंडित जमकर डांस कर रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे लगातार टॉप ट्रेंडिंग में बनी हुई है.






कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया


बताते चलें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद 18.3 ओवर में 113 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने महज 10.3 ओवर में 2 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: 'मैं अपने करियर के काफी करीब पहुंच गया हूं...', जल्द इस फॉर्मेट को अलविदा कहेंगे मिचेल स्टार्क!


'कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं कहेगा कि वह थका है, क्योंकि IPL...', टीम इंडिया पर ये क्या बोल गए वसीम अकरम!