जेम्स एंडरसन ने किया दावा- स्टुअर्ट ब्रॉड मेरा रिकॉर्ड तोड़ देंगे
स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 500 विकेट पूरे करके इतिहास रचा है. ब्रॉड यह कारनामा करने वाले दुनिया के सातवें गेंदबाज हैं.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेकर इतिहास रचा है. मौजूदा समय में स्टुअर्ट ब्रॉड से आगे उनके साथी जेम्स एंडरसन हैं. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में अब तक 589 विकेट ले चुके हैं. एंडरसन ने कहा है कि उनको उम्मीद है कि ब्रॉड एक दिन उन्हें पीछे कर देंगे.
ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में अपने 500 विकेट पूरे किए. वह टेस्ट में इंग्लैंड के लिए इस आंकड़े को छूने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. एंडरसन ने कहा,
उन्होंने कहा,
ब्रॉड ने की शानदार वापसी
दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने कहा,
बता दें कि सीरीज के पहले टेस्ट में ब्रॉड को जगह नहीं दी गई थी. टीम में जगह ने मिलने पर ब्रॉड गुस्सा भी हो गए थे. ब्रॉड ने अगले दो मैचों में 16 विकेट के साथ मैन ऑफ द सीरीज का खिताब हासिल करके पहले टेस्ट में खुद को बाहर रखने के फैसले को गलत साबित किया.
Test Championship Points Table: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ इंग्लैंड के सीरीज़ जीतते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में हो गया बड़ा बदलाव