जेम्स एंडरसन ने किया दावा- स्टुअर्ट ब्रॉड मेरा रिकॉर्ड तोड़ देंगे

एबीपी न्यूज़ Updated at: 29 Jul 2020 11:03 AM (IST)

स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 500 विकेट पूरे करके इतिहास रचा है. ब्रॉड यह कारनामा करने वाले दुनिया के सातवें गेंदबाज हैं.

NEXT PREV

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेकर इतिहास रचा है. मौजूदा समय में स्टुअर्ट ब्रॉड से आगे उनके साथी जेम्स एंडरसन हैं. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में अब तक 589 विकेट ले चुके हैं. एंडरसन ने कहा है कि उनको उम्मीद है कि ब्रॉड एक दिन उन्हें पीछे कर देंगे.


ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में अपने 500 विकेट पूरे किए. वह टेस्ट में इंग्लैंड के लिए इस आंकड़े को छूने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. एंडरसन ने कहा, 


ब्रॉड ने बीते दो मैचों में जिस तरह की गेंदबाजी की है वह शानदार है और इसका श्रेय उन्हें और उन्होंने बीते दो साल में जो मेहनत की है उसे जाता है.-


उन्होंने कहा, 


वह अब गेंद को बाहर निकालने लगे हैं. हम देख चुके है कि वह लहराती सीम के साथ गेंद को अंदर लाते हुए बल्लेबाज के पैड पर मारते हुए कितने खतरनाक हो सकते हैं. यह देखना शानदार है और इससे प्ररेणा मिलती है सिर्फ टीम के युवा खिलाड़ियों को नहीं बल्कि मुझे भी.-


ब्रॉड ने की शानदार वापसी


दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने कहा, 


अगर वह इसी तरह से खेलत रहे तो इसकी बहुत संभावना है कि वह मुझसे ज्यादा विकेट ले जाएं. वह कल कह रहे थे कि वो मेरी उम्र तक खेल सकते हैं और यह सही है. वह शानदार फॉर्म में हैं.-
एंडरसन का मानना है कि ब्रॉड इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं और जितने मर्जी उतने विकेट ले सकते हैं.


बता दें कि सीरीज के पहले टेस्ट में ब्रॉड को जगह नहीं दी गई थी. टीम में जगह ने मिलने पर ब्रॉड गुस्सा भी हो गए थे. ब्रॉड ने अगले दो मैचों में 16 विकेट के साथ मैन ऑफ द सीरीज का खिताब हासिल करके पहले टेस्ट में खुद को बाहर रखने के फैसले को गलत साबित किया.


Test Championship Points Table: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ इंग्लैंड के सीरीज़ जीतते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में हो गया बड़ा बदलाव
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.