पाकिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड टीम में हुई कोरी एंडरसन की वापसी
लगभग एक साल से टीम से बाहर चल रहे स्टार ऑल-राउंडर कोरी एंडरसन की न्यूज़ीलैंड टीम में वापसी हो गई है.
![पाकिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड टीम में हुई कोरी एंडरसन की वापसी anderson phillips added to new zealand t20i squad पाकिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड टीम में हुई कोरी एंडरसन की वापसी](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2018/10/PHK1ugbjxn.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
2017 में आखिरी वनडे खेले कोरी एंडरसन की एक बार फिर से न्यूज़ीलैंड की इंटरनेशनल टीम में वापसी हुई है. हरफनमौला खिलाड़ी कोरी एंडरसन के अलावा बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को पाकिस्तान के खिलाफ अगामी टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया गया है.
वेबसाइट 'ईएसपीएन' के अनुसार, वर्तमान में दोनों खिलाड़ी संयुक्त अरब अमीरात में न्यूजीलैंड-ए टीम का हिस्सा हैं. ये दोनों पाकिस्तान के खिलाफ बाकी बचे दो वनडे मैच खेलेंगे. इसके बाद मुख्य टीम में शामिल होंगे.
न्यूजीलैंड के लिए अब तक आठ टी-20 मैच खेलने वाले फिलिप्स को मार्टिन गुप्टिल के चोटिल होने के कारण टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल होने का मौका मिला है. पिछले सप्ताह पाकिस्तान-ए टीम के खिलाफ खेले गई टी-20 सीरीज में उन्होंने दो अर्धशतक लगाए थे.
एंडरसन ने कहा, "पीठ की समस्याओं से उबरने के बाद गेंदबाजी में वापसी करने पर अच्छा लग रहा है. पिछले तीन सालों में पहली बार मैंने 10 ओवरों तक गेंदबाजी की. मुझे अच्छा महसूस हो रहा है."
एंडरसन आखिरी बार नेशनल टीम में साल 2017 जून के महीने में बांग्लादेश के खिलाफ खेले थे. तब से लगातार टीम से बाहर ही रहे लेकिन अब उन्हें एक बार फिर से राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है.
न्यूजीलैंड क्रिकेट के चयनकर्ता गाविन लार्सेन ने कहा, "कोरी और फिलिप्स अच्छी फॉर्म में हैं और स्थानीय परिस्थितियों में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. वे दोनों निश्चित तौर पर टीम को मजबूती देंगे."
न्यूजीलैंड टी-20 टीम: केन विलियमसन (कप्तान), कोरी एंडरसन, मार्क चापमान, कोलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, एडम मिलने, कोलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स, सेथ रांस, टिम सीफर्ट, ईश सोढी, टिम साउथी और रॉस टेलर.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)