ENG Vs WI: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक टेस्ट 24 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. दूसरा मैच जीतने के बावजूद तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की गेंदबाजी में बदलाव देखे जा सकते हैं. ऐसी खबरें सामने आई थीं कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर नस्लभेद टिप्पणी का शिकार होने के बाद तीसरे टेस्ट से भी बाहर रह सकते हैं. लेकिन तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का मानना है कि उनके साथी जोफ्रा आर्चर तीसरे टेस्ट मैच में खेलना चाहते हैं.
दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. साउथैम्पटन में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद आर्चर ने बायो सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ा था, जिसके लिए उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर कर दिया गया था. बाद में आर्चर ने खुलासा किया था कि बायो सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने के कारण लोगों ने उन्हें नस्लवादी कमेंट्स किए.
आर्चर के खेलने की उम्मीद
आर्चर का दूसरा कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आया था, इसके बाद तीसरे टेस्ट के लिए उन्हें दोबारा से टीम से जुड़ने की अनुमति दे दी गई थी. हालांकि आर्चर ने कहा कि अगर वो 90 फीसदी ही फिट हो तो टीम के लिए खेलने का कोई मतलब नहीं है.
एंडरसन ने कहा, "हमने जोफ्रा को ज्यादा नहीं देखा है, क्योंकि वह स्पष्ट रूप से कुछ दिनों के लिए आइसोलेशन में है. लेकिन उन्हें जानते हुए भी कि मैं ऐसा करता हूं, मुझे यकीन है कि वह इस मैच में खेलना चाहेंगे, क्योंकि यह बहुत महत्वपूर्ण है."
इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच से एंडरसन को भी आराम दिया था. एंडरसन उम्मीद जता चुके हैं कि तीसरे और आखिरी टेस्ट में उन्हें एक बार फिर से अपनी साथी स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ गेंदबाजी की शुरुआत करने का मौका मिलेगा. इंग्लैंड तीसरे टेस्ट में अपने तीनों बेस्ट गेंदबाज ब्रॉड, एंडरसन और आर्चर के साथ मैदान पर उतर सकती है.
जब जावेद मियांदाद ने भारतीय स्पिनर से कहा था- तेरा रूम नंबर क्या है, वहीं शॉट मारूंगा