Hanuma Vihar: चोटिल होने के बाद हनुमा को फिजियो ने बैटिंग न करने का दिया था सुझाव, जानें क्यों करियर दांव पर लगाकर खेले
Ranji Trophy 2022-23: रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में आंध्र प्रदेश के कप्तान हनुमा विहारी अपनी टूटी कलाई के साथ लेफ्ट हैंड बैटिंग करते हुए दिखाई दिए थे.
Hanuma Vihari on his Fractured Wrist: आंध्र प्रदेश के कप्तान हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022-23) के चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में अपनी टूटी कलाई के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई दिए थे. आंध्र और मध्य प्रदेश के बीच खेल गए मैच में उन्होंने दोनों ही पारियों में टूटी कलाई की वजह से लेफ्ट हैंड बैटिंग की थी. मैच की पहली पारी के दौरान हनुमा विहारी मध्य प्रदेश के तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान की गेंद पर चोटिल हुए थे. अब विहारी ने इस बारे में खुलासा कि फिजियो ने उन्हें बैटिंग करने से मना किया था.
विहारी ने इस बारे में बताया कि बैटिंग पर जाने से पहले फिजियो ने मुझे कहां था कि अगर मैं बल्लेबाज़ी के लिए गया तो मेरा करियर दांव पर लग सकता है. विहारी इसके बाद भी बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर उतरे थे और उन्होंने लेफ्ट हैंडेड बैटिंग की थी.
दांव पर लग सकता है करियर
हनुमा विहारी ने इस बारे में बताया, “जब मैंने कहा कि मुझे बल्लेबाज़ी करने जाना है, तब फिजियो ने मुझे 10 बार कहा कि अगर उस हाथ पर दोबारा लगी तो मेरा करियर दांव पर लग सकता है. मैंने फिजियो से कहा, ‘अगर मैं इस मैच के बाद क्रिकेट नहीं खेलता हूं तो कोई दिक्कत नहीं, लेकिन अगर मैं इस मैच में आंध्र के लिए हार मान लेता हूं, तो यह हमेशा के लिए मेरे दिल में रहेगा.'”
मैच हार गई थी आंध्र प्रदेश
इस मैच में आंध्र प्रदेश को 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. आंध्र ने पहली पारी में 379 रन बोर्ड पर लगाए थे. इसके बाद अपनी दूसरी पारी में टीम लड़खड़ा गई थी और 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई थी. टीम सिर्फ 93 रनों पर आलआउट हो गई थी. इसके बाद मध्य प्रदेश ने 245 रनों के लक्ष्य को 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था.
ये भी पढ़ें...