Andre Russell Sixes 6: धागा खोल दिया...आंद्रे रसेल ने जड़े लगातार 6 छक्के, मिस कर दिया मैच तो यहां देखें वीडियो
दुनियाभर में अपने धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर आंद्रे रसेल ने बड़ा कारनाम कर दिया है. दरअसल, उन्होंने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए हैं.
दुनियाभर में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर आंद्रे रसेल ने एक बार फिर अनोखा कारनामा कर दिखाया है. दरअसल, आंद्रे रसेल ने वेस्टइंडीज के 6IXTY टूर्नामेंट में धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 6 गेंदों पर 6 छक्के लगा दिए. इस दौरान उन्होंने 24 गेंदों पर ताबड़तोड़ 72 रन बनाए. हालांकि रसेल ने यह 6 छक्के एक ओवर में नहीं जड़े बल्कि उन्होंने 2 गेंदबाजों को मिलाकर यह कारनामा किया. पहले उन्होंने सेंट किट्स के डॉमिनिक ड्रेक्स के ओवर की अंतिम चार गेंदों पर लगातार चार छक्के लगाएं. इसके बाद उन्होंने अगले ओवर में जॉन जगेसर की शुरूआती दो गेंदों में दो छक्के जड़े.
आंद्रे रसेल ने रचा इतिहास
ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए आंद्रे रसेल ने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का अनोखा कारनाम किया. उनकी पारी के मदद से नाइट राइडर्स की टीम 60 गेंदों पर 155 रन बनाने में कामयाब हो सकी. रसेल के इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 300 का रहा.
रोमांचक रहा मुकाबला
आंद्रे रसेल के इस धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद भी सेंट ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स की टीम बस 3 रनों से यह मुकाबला जीत सकी. दरअसल, सेंट किट्स ने 155 रन का पीछा करते हुए 152 रन बना लिए थे. सेंट किट्स के ओर से शेरफाने रदरफोर्ड ने 15 गेंदों में 50 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 छक्के और 1 चौका लगाया. उनके अलावा डॉमिनिक ड्रेक्स ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 10 गेंदों में 33 रन बनाएं. उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के और 2 चौके जड़े. हालांकि इनकी पारी अपनी टीम को जीत नहीं दिल सकी और नाइट राइर्डस ने इस मुकाबले को 3 रन से जीत लिया.
यह भी पढ़ें:
IND vs PAK: सिर्फ बाबर आज़म ही नहीं, इन 5 पाक खिलाड़ियों से भी टीम इंडिया को रहना होगा सावधान
Asia Cup 2022: भारत-पाक खिलाड़ियों की बातचीत से उनके सम्मान और दोस्ती का पता चलता है: बाबर आजम