Andre Russell World Record By 9000 T20 Runs: वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल इन दिनों इंटरनेशनल लीग टी20 (ITL 2025) में अबू धाबी नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं. टूर्नामेंट के 27वें मुकाबले में कमाल करते हुए रसेल ने 9,000 टी20 रन पूरे कर लिए. रसेल ने साधारण तरीके से यह आंकड़ा नहीं छुआ, बल्कि उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए टी20 में 9 हजार रनों का आंकड़ा पार किया.
9,000 रन बनाकर कायम किया वर्ल्ड रिकॉर्ड
आंद्रे रसेल टी20 में सबसे तेज 9 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. रसेल ने ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को पछाड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. रसेल ने सबसे कम गेंदों में यह आंकड़ा छुआ.
मैक्सवेल ने 5915 गेंदों का सहारा लेते हुए टी20 क्रिकेट में 9 हजार रनों का आंकड़ा पार किया था. वहीं रसेल ने सिर्फ 5321 गेंदों में यह कमाल कर दिया.
टी20 में सबसे तेज 9 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज (गेंदों के लिहाज से)
आंद्रे रसेल- 5321 गेंदों में
ग्लेन मैक्सवेल- 5915 गेंदों में
एबी डिविलियर्स- 5985 गेंदों में
कीरोन पोलार्ड- 5988 गेंदों में
क्रिस गेल- 6007 गेंदों में
एलेक्स हेल्स- 6175 गेंदों में.
सिर्फ 09 रन बनाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
रसेल ने इंटरनेशनल टी20 लीग के 27वें मुकाबले के जरिए 9 हजार टी20 रन पूरे करने का कमाल किया. यह मुकाबला अबू धाबी नाइट राइडर्स और गल्फ जायंट्स के बीच खेला गया. मुकाबले में रसेल ने 6 गेंदों में 2 चौकों की मदद से सिर्फ 09 रन स्कोर किए, जिसके साथ उन्होंने सबसे तेज टी20 क्रिकेट में 9 हजारे रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया.
आंद्रे रसेल का टी20 करियर
गौरतलब है कि आंद्रे रसेल ने अब तक 536 मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 463 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 26.79 की औसत और 169.15 के स्ट्राइक रेट से 9004 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 31 अर्धशतक लगाए. इसके अलावा 475 पारियों में गेंदबाजी करते हुए रसेल ने 25.55 की औसत से 466 विकेट अपने नाम किए, जिसमें बेस्ट फिगर 5/15 का रहा.
ये भी पढ़ें...
BPL 2025: बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फिर हुआ बवाल, पैसे न मिलने से होटल में फंसा पाकिस्तानी खिलाड़ी