Bangladesh Premier League 2022: क्रिकेट में रन आउट होते देखना हमेशा से ही दिलचस्प रहा है. कभी दोनों बल्लेबाज गलतफहमी में एक ही छोर पर पहुंचकर रन आउट का शिकार हो जाते हैं तो कभी क्रीज में पहुंचने के बावजूद बैट हवा में रहने के कारण बल्लेबाज को पवेलियन जाना पड़ता है. कई बार ऐसा भी हुआ है कि रन लेते वक्त पिच पर गिर जाने के कारण बल्लेबाज को अपना विकेट खोना पड़ा है. लेकिन बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में अब तक का सबसे अजीबोगरीब रन आउट देखने को मिला.


BPL की शुरुआत 21 जनवरी से हुई और पहले ही दिन यह मजेदार वाकया हुआ. सीजन के दूसरे मैच में खुलना टाइगर्स (KLT) और मिनिस्टर ग्रुप ढाका (MGD) आमने सामने थे. ढाका की पारी के 15वें ओवर में आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने थिसारा परेरा की गेंद पर एक रन चुराने की कोशिश की. थर्ड मैन पर खड़े महेदी हसन ने गेंद को तेजी से स्ट्राइकर एंड की ओर फेंका. गेंद सीधे स्टंप्स से टकराई लेकिन तब तक महमुदुल्लाह क्रीज पर पहुंच चुके थे. मजे की बात यह हुई कि यह गेंद स्ट्राइकर एंड के स्टम्प से टकराने के बाद नॉन स्ट्राइकर एंड के स्टम्प में भी घुस गई. जब गेंद स्टम्प से टकरा रही थी तब आंद्रे रसेल क्रीज से कुछ दूर थे. फिल्डरों ने जोरदार अपील की और वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर रसेल को पवेलियन लौटना पड़ा.






आंद्रे रसेल भी इस अजीबोगरीब रन आउट को लेकर हैरत में थे. वे पवेलियन लौटते वक्त मुस्कुराते भी नजर आए. मैदान में खुलना टाइगर्स के प्लेयर्स भी इस अजीबोगरीब रन आउट को देखकर हंसते नजर आए.


BPL के इस मुकाबले में आंद्रे रसेल के इस चौंकाने वाले रन आउट के बाद उनकी टीम MGD 200 का आंकड़ा पार नहीं कर सकी. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 183 रन बनाए. जवाब में KLT ने एक ओवर बाकी रहते ही 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली.


यह भी पढ़ें..


IND vs SA 2nd ODI: एक ही छोर पर इकट्ठे हो गए थे पंत और राहुल, रन आउट से बचे तो Delhi Capitals ने किया ये मजेदार ट्वीट


Shikhan Dhawan-Ishan Kishan Dance: जिम में AP Dhillon के गाने पर शिखर और ईशान ने किया लाजवाब डांस, देखकर हंसते रहे बाकी क्रिकेटर्स