नई दिल्ली/चेन्नई: बीती रात कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार आंद्रे रसेल ने दमदार खेल दिखाया. लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. हालांकि इस हार के बाद भी रसेल अपने प्रदर्शन से संतुष्ट दिखे और उन्होंने कहा कि अब वो काफी बदल चुके हैं.


अहंकार बड़े बड़े दिग्गजों को धराशायी कर सकता है और जमैका के हरफनमौला आंद्रे रसेल को इसका बखूबी अहसास है जो वाडा के डोपिंग निरोधक ‘ठिकाने ’ वाले प्रावधान के उल्लंघन को लेकर एक साल का प्रतिबंध झेल चुके हैं.


प्रतिबंध के कारण रसेल पिछले साल पीएसएल और आईपीएल नहीं खेल सके लेकिन इस साल वापसी की.


केकेआर के लिये कल 36 गेंद में 11 छक्कों की मदद से 88 रन बनाने वाले रसेल ने कहा,‘‘मैं एक साल में बहुत बदल गया हूं. मैने विनम्र होना सीख लिया. मुझे यह सुनिश्चित करना होगा कि शीर्ष पर रहते हुए भी मैं विनम्र बना रहूं. दोबारा वह गलती ना होने पाये.’’


उसने कहा,‘‘मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है. मैं अच्छी तरह बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर रहा हूं. कुछ और मैच के बाद मैं वैसे खेल पाऊंगा, जैसे मैं चाहता हूं.’’