केकेआर के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने आईपीएल में टीम के खराब प्रदर्शन के लिये टीम द्वारा लिये गए ‘खराब फैसलों ’ को जिम्मेदार ठहराया है. रसेल टीम की चार जीत में से तीन में मैन ऑफ द मैच रहे लेकिन उसके बाद केकेआर लगातार छह मैच हार गई.


रसेल ने कहा ,‘‘ हमारे पास अच्छी टीम है लेकिन खराब फैसले लेने पर जीत नहीं सकते और हमने वही किया है. एक पेशेवर क्रिकेटर के लिये यह बहुत अच्छी स्थिति नहीं है. हमने गलत समय पर गलत गेंदबाजी की और कैच टपकाये. फील्डिंग में हमारी टीम सबसे खराब रही .’’


उन्होंने कहा ,‘‘ मैं मैच दर मैच हार के बाद अपने कमरे से ही नहीं निकल रहा हूं. छह मैच हारने के बाद सब कुछ बेमानी है. यह अच्छा नहीं है. मेरा मनोबल टूटा हुआ है लेकिन कल हम जीतते हैं तो मनोबल बढ जायेगा. हमारे भीतर जुनून होना चाहिये, सिर्फ टीवी पर दिखाने के लिये नहीं .’’


आपको बता दे इस सीजन में रसेल ने केकेआर के लिए शानदार प्रदर्शन किया. रसेल ने बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में अपना दम दिखाया है. सीजन-12 में केकेआर को अपने दमकर कई मैच जिताने वाले रसेल अबतक कुल 11 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 406 रन बनाने के साथ-साथ 8 विकेट भी चटकाए हैं.