Andrew Flintoff: पूर्व क्रिकेटर को मिलेगा 91 करोड़ का मुआवजा, टॉप गियर शूट के दौरान हुआ था भयानक एक्सीडेंट
Andrew Flintoff Accident: इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्र्यू फ्लिंटॉफ पिछले साल एक शो की शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गए थे. अब उन्हें इस हादसे के मुआवजे के तौर पर 91 करोड़ रुपए मिलेंगे.
Andrew Flintoff Compensation: इंग्लैडं के पूर्व क्रिकेटर एंड्यू फ्लिंटॉफ को जल्द ही 9 मिलियन पाउंड (91 करोड़ रुपए) का मुआवजा मिलेगा. उन्हें यह मुआवजा बीबीसी की ओर से दिया जाएगा. दरअसल, बीबीसी के एक शो 'टॉप गियर' का शूट करने के दौरान ही फ्लिंटॉफ का कार एक्सीडेंट हुआ था. पिछले साल दिसंबर में यह दर्दनाक घटना हुई थी. कई महीनों तक चले बातचीत के दौर के बाद फ्लिंटॉफ और बीबीसी एक समझौते पर पहुंचे हैं. इस एग्रीमेंट के तहत ही फ्लिंटॉफ का मुआवजा तय हुआ है.
एंड्रयू फ्लिंटॉफ दिसंबर 2023 में बीबीसी के फैमस ऑटो शो 'टॉप गियर' के लिए शूटिंग करते वक्त मौत से बाल-बाल बचे थे. ये हादसा साउथ लंदन के डनफोल्ड पार्क एयरोड्रम में हुआ था. हादसे के फौरन बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर हॉस्पिटल पहुंचाया गया था. वह इस हादसे के बाद से लंबे समय तक कैमरे के सामने नहीं आ पाए थे. पूरे 9 महीने बाद सितंबर में वह सार्वजनिक तौर पर दिखाई दिए. उनके चेहरे पर अभी भी चोट के कई निशान हैं.
बीबीसी स्टूडियो के एक प्रवक्ता ने इस एग्रीमेंट के बारे में बताते हुए कहा है, 'बीबीसी स्टूडियो एंड्रयू फ्लिंटॉफ (फ्रेडी) के साथ एक समझौते पर पहुंचा है. हम उनके पुनर्वास कार्यक्रम, काम पर लौटने और भविष्य की योजनाओं को सपोर्ट करते रहेंगे. हमने फ्रेडी से ईमानदारी से माफी मांगते हैं और उनके ठीक होने में हम अपनी पूरी मदद देते रहेंगे.'
इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर रहे हैं फ्लिंटॉफ
एंड्र्यू फ्लिंटॉफ एक वक्त इंग्लैंड के सबसे बड़े मैच जिताऊ खिलाड़ी थे. उन्होंने कई मौकों पर अपने हरफनमौला प्रदर्शन से इंग्लैंड को जीत दिलाई है. इस धाकड़ ऑलराउंडर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 3845 रन और 226 विकेट दर्ज हैं. वनडे क्रिकेट में भी फ्लिंटॉफ ने 3394 रन और 169 विकेट चटकाए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम कुल 8 शतक दर्ज हैं.
फ्लिंटॉफ ने इंग्लैंड के लिए साल 1998 में खेलना शुरू किया था. साल 2009 तक वह इंग्लैंड की टीम का हिस्सा रहे. हालांकि इस बीच चोट के चलते वह टीम से अंदर बाहर होते रहे. साल 2005 में खेली गई एशेज सीरीज इंग्लैंड ने फ्लिंटॉफ के दमदार प्रदर्शन के आधार पर ही जीती थी.
यह भी पढ़ें...