IND Vs ENG: चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले दो दिन के खेल में 180 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 555 रन बना लिए हैं. सीरीज की शुरुआत से पहले हालांकि भारतीय पिचों पर इंग्लैंड से ऐसी शानदार बल्लेबाजी की उम्मीद शायद ही किसी ने की थी. लेकिन जो रूट के दोहरे शतक ने इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पर निशाना साधने का मौका दे दिया.


दरअसल, 2016 में इंग्लैंड की टीम जब भारत के दौरे पर आई थी तो अमिताभ बच्चन ने जो रूट पर सवाल उठाए थे. अमिताभ बच्चन ने यहां तक लिख दिया था कि रूट कौन हैं उसको तो हम जड़ से उखाड़ देंगे.


लेकिन अब फ्लिंटॉफ ने इसी ट्वीट को लेकर अमिताभ बच्चन पर निशाना साधा है. फ्लिंटॉफ ने अमिताभ के पांच साल पुराने ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा है कि देखिए वह कितना अच्छा खेला है.



शानदार फॉर्म में हैं रूट


बता दें कि 2016 में खेली गई सीरीज में इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा था. इंग्लैंड को भारत के खिलाफ उस सीरीज में 4-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा था. जो रूट भी उस सीरीज में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे.


लेकिन 2021 में तस्वीर काफी बदल चुकी है. जो रूट फिलहाल अपने करियर के सबसे बेहतरीन फॉर्म में हैं. रूट ने पिछले तीन टेस्ट में दो दोहरे शतक लगाने के अलावा 186 रन की पारी भी खेली है. इस साल तीन टेस्ट खेलते हुए रूट 600 से ज्यादा रन बना चुके हैं.


जो रूट ने इंडिया के खिलाफ 218 रन की पारी खेलकर कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट में 10वीं बार रूट 150 से ज्यादा रन की पारी खेलने में कामयाब रहे हैं.


IND Vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान हुए इशांत शर्मा के हीरो, तारीफ में कही है बेहद ही शानदार बात