Andrew McDonald On Rishabh Pant: सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 6 विकेट पर 141 रन है. भारतीय टीम की बढ़त 145 रनों की हो चुकी है. दरअसल भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में एक बार फिर निराश किया, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ पारी खेली. ऋषभ पंत ने 33 गेंदों पर 61 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए. इस तूफानी पारी के बाद ऋषभ पंत लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. अब ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्र्यू मैकडोनाल्ड ने ऋषभ पंत की बल्लेबाजी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.


ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्र्यू मैकडोनाल्ड ने क्या कहा?


एंड्र्यू मैकडोनाल्ड ने कहा कि जिस तरह पहली पारी में ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी की, उससे हम हैरान थे, यह ऋषभ पंत का स्वाभाविक अंदाज नहीं था. तीसरे दिन के खेल के बाद उन्होंने कहा कि जिस तरह ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की, उससे हम अंजान नहीं थे, लेकिन पहली पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज के अंदाज से हम जरूर हैरान थे. इस खिलाड़ी में क्षमता है कि अपनी बल्लेबाजी से विरोधी गेंदबाजों को जल्द ही दवाब में ले आते हैं. इस बात की झलक दूसरी पारी में देखने को मिली. ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.


गौरतलब है कि सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद रवीन्द्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर नॉटआउट लौटे. इससे पहले पहली पारी में भारतीय टीम 185 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 181 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह भारतीय टीम को 4 रनों की बढ़त मिली. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का स्कोर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 141 रन है. भारत की बढ़त 145 रनों की हो चुकी है. खैर, भारतीय फैंस को उम्मीद है कि पांचवे दिन जडेजा और सुंदर जरूर अच्छी साझेदारी करने में कामयाब होंगे.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: 'विराट कोहली आपका वक्त आ गया है...', लगातार फ्लॉप शो के बाद भड़के फैंस ने निकाली भड़ास